उत्तराखंड एससी-एसटी एंप्लाइज फैडरेशन द्वारा राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया l

देहरादून : आज दिनांक 19 सितंबर 2019 को उत्तराखंड एससी एसटी एंप्लाइज फैडरेशन के छ: सदस्यीय श्रेष्ठ मंडल ने प्रदेश अध्यक्ष कर्म राम के नेतृत्व में राज्यपाल से मुलाकात की, अध्यक्ष ने राज्यपाल को अवगत कराया कि प्रदेश सरकार एससी एसटी समाज की अपेक्षा करते हुए बिना किसी कारण के सीधा भर्ती में ऐसी का रोस्टर क्रमांक बदलकर 01 से 06 कर दिया गया तथा जनजाति का क्रमांक 24 से हटाकर 25 वें स्थान पर कर दिया गया है l


उत्तराखंड राज्य उत्तर प्रदेश में से पृथक राज्य बना है पुनर्गठन सन 2000 में स्पष्ट उल्लेख है कि उत्तर प्रदेश से पृथक हुए कोई भी क्रमिक या समाज हित में प्रभावित नहीं होंगे प्रदेश में जो भी एक्ट या शासनादेश होंगे वह उत्तर प्रदेश पर आधारित होंगे, जबकि उत्तर प्रदेश सरकार ने 13 अगस्त 2019 को 10 परसेंट आर्थिक आरक्षण को सम्मिलित करते हुए नया रोस्टर जारी किया है, जिससे रोस्टर क्रमिक एक पर ऐसी को रखा गया है परंतु उत्तराखंड सरकार ने बिना किसी कारण आधार के रोस्टर क्रमिक 1 से हटाकर 6 कर दिया है l
शासनादेश 11 सितंबर 2019 को जारी कर दिया गया है जबकि फैडरेशन द्वारा विरोध किया गया तो मुख्यमंत्री द्वारा मंत्री कौशिक की की अध्यक्षता में रोस्टर की समीक्षा हेतु एक समिति गठित कर दी गई है, शासनादेश पर बिना रोक लगाए पुनः एक नई समिति का गठन किया जाना औचित्य पूर्ण नहीं है l
पदोन्नति में आरक्षण के संबंध में फेडरेशन द्वारा राज्यपाल को अवगत कराया गया है कि सर्वोच्च न्यायालय तथा केंद्र सरकार एवं उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा पदोन्नति में आरक्षण के संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं परंतु प्रदेश सरकार द्वारा उक्त आदेश का पालन ना कर उच्च न्यायालय नैनीताल में पुनर्विचार याचिका दाखिल की गई है, जबकि वर्ष 2012 में उच्च न्यायालय द्वारा श्री बीपी नौटियाल की मामले में आदेश पारित किए गए तो उस समय सरकार को पुनर्विचार याचिका करनी चाहिए थी जिससे ऐसा माना जा रहा है कि प्रदेश सरकार अनुसूचित जाति जनजाति के हितों की अनदेखी करते हुए संख्या बल के आधार पर इस वर्ग के अधिकारों से वंचित करने बालों का सहयोग कर रही है l
राज्यपाल द्वारा फैडरेशन के ज्ञापन पर शीघ्र ही यथोचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है, प्रतिनिधिमंडल में निम्न पदाधिकारी सम्मिलित रहे, कर्म राम प्रदेश अध्यक्ष, सुंदरलाल जुयाल पूर्व आईएस संरक्षक, सुबर धन पूर्व आईएस संरक्षक, रणवीर सिंह तोमर वरिष्ठ उपाध्यक्ष, चंद्रशेखर प्रदेश उपाध्यक्ष, जितेंद्र सिंह बटोहिया प्रांतीय महामंत्री एससी-एसटी शिक्षक एसोसिएशन उत्तराखंड l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed