उत्तरकाशी में बादल फटने से आई आपदा, 03 लोगों की मौत 04 लापता, देखें वीडियो।
उत्तरकाशी : उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के चलते कई इलाकों में स्थानीय लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उत्तरकाशी में रविरार देर रात्रि बादल फटने से तीन लोगों की मौत हो गई है। एसडीआरएफ ने मलबे से तीन शव बरामद किए हैं और अभी कई और के लापता होने की, मलबे में दबे होने की आशंका है। प्रशासन, एसडीआरएफ की टीमें बचाव अभियान चला रही हैं। सीएम धामी ने जिले के ग्राम कंकराड़ी। मांडों में बादल फटने की घटना पर दुख जताया है।
सीएम ने कहा है कि जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, पुलिस मौके पर पहुंच गई हैं। डीएम को राहत और बचाव कार्य शीघ्र प्राथमिकता पर करने के निर्देश दिए हैं।
भारी बारिश से भगीरथी नदी सहित गाड़-गदेरे उफान पर हैं और बादल फटने से मांडो, निराकोट, पनवाड़ी और कंकराड़ी में पानी आने से नुकसान हुआ है। बादल फटने के बाद स्थानीय लोगों के घरों में पानी घुस गया और कुछ मकान अधिक पानी आने से क्षतिग्रस्त हो गए। मांडो गांव में नौ मकानों में पानी घुस गया। दो मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गए हैं। मलबे से तीन शव बरामद कर लिए गए हैं।बादल फटने की घटना के बाद से कुछ लोग लापता भी बताए जा रहे है।राज्य के अनेक इलाकों में लगातार हो रही तेज बारिश के चलते पहाड़ी इलाकों में नदी नाले उफान पर हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।