उत्तरकाशी : भूकंप से लोगों में दहशत, रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 2.8 और 3.5
उत्तरकाशी: आज सुबह उत्तरकाशी में भूकंप के दो झटके महसूस किए गये हैं, जिनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.8 और 3.5 मापी गयी है. इसकी गहराई 5 किमी थी. इस भूकंप का केंद्र डुंडा बताया जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, पहला झटका 11 बजकर 23 मिनट और दूसरा झटका 11 बजकर 58 मिनट पर महसूस किया गया I
भूकंप के झटके महसूस होने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई. लोग घरों से निकलकर बाहर आ गए. भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. इससे पहले बीती 7 जनवरी को भारत-नेपाल सीमा से लगे क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किये गए थे. पिथौरागढ़ के धारचूला के साथ ही पड़ोसी देश नेपाल के बैतड़ी और धारचूला में ही 5 जनवरी की रात भूकंप के झटके महसूस किये गए थे l
गौर हो कि साल की शुरुआत में ही आ रहे भूकंप के झटकों पर वैज्ञानिक चेतावनी दे रहे हैं कि हिमालय क्षेत्र में बड़ा भूकंप आ सकता है. ये इतना विनाशकारी हो सकता है कि इससे जन-धन की भारी हानि की आशंका है. अनुमान है कि इस भूकंप से उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बड़ा नुकसान भी हो सकता है l