आपदा प्रभावित 152 बच्चों को समाजसेवियों द्वारा शिक्षण सामग्री वितरण की l

देहरादून : विगत दिनों उत्तरकाशी जनपद के आराकोर्ट में आई आपदा से प्रभावित छात्रों को देहरादून के समाजसेवियों ने शिक्षण सामग्री व एनसीईआरटी की किताबें उपलब्ध कराई, आराकोर्ट, टीकोची व चिंवा इंटर काॅलेज के 150 से अधिक छात्र-छात्राओं को पाठड्ढ पुस्तकें, कोपिया, ज्योमेट्री बाॅक्स व बैग उपलब्ध कराए गए ।

मोरी तहसीलदार बीआर स्याल की मौजूदगी में यह सामग्री छात्रों को वितरित की गई। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों उत्तरकाशी के मोरी ब्लाॅक में आराकोर्ट के पास बादल फटने की घटना घटित हुई थी, जिसमें बड़ी संख्या में जानमाल का नुकसान हुआ था। आराकोर्ट, टीकोची व चिंवा में स्कूली छात्रों की किताबे और शिक्षण सामग्री भी आपदा की भेंट चढ़ गई थी, इसी को ध्यान में रखते हुए देहरादून के समाजसेवियों ने इन छात्रों को शिक्षण सामग्री व बैग आदि उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया।

देहरादून से 4 सदस्यीय दल ने आराकोर्ट पहुंच कर आपदा प्रभावित स्कूलों के अध्यापकों की मौजूदगी में तहसीलदार के हाथों से छात्रों को शिक्षण सामग्री वितरित की। इस मौके पर मोरी के तहसीलदार आर बी स्याल, हाजी इकबाल हुसैन, अहमद हसन, एम.एस मलिक, मोहम्मद शाहनजर, राजकीय आर्दश इंटर कालेज आराकोट के अध्यापक नरेश रावत, कुशाल सिंह राणा, ओमप्रकाश, लायक राम, इंटर कालेज टिकोची के अध्यापक कैलाश चैहान, इंटर कालेज चिंवा के अध्यापक मंदीप सिंह, निवर्तमान प्रधान जगदीप सिंह राणा उर्फ बन्टू राणा, संजय राणा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *