उक्रांद का 20वाँ द्विवार्षिक महा अधिवेशन 24 व 25 को सफल बनाने हेतु समितियों का गठन।
देहरादून : उत्तराखंड क्रांति दल का 20 वाँ द्विवार्षिक महाअधिवेशन दिनाँक 24 व 25 जुलाई 2021 को राजधानी वेडिंग पॉइंट हरिद्वार रोड़ में किया जाना है, दल के द्विवार्षिक महाअधिवेशन में सदन के केंद्रीय अध्यक्ष को चुना जाना है, महाअधिवेशन में दल के आगामी राजनैतिक कार्यक्रमों, आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों एवम रणनीतियों मध्यनजर अतिमहत्वपूर्ण है।
दल के दो दिवसीय द्विवार्षिक महाअधिवेशन को सफल बनाने हेतु संयोजक मंडल का गठन करके विभिन्न समितियां बनायी गयी।
कार्यक्रम संयोजक आनंद सिलमाना, सह संयोजक सुनील ध्यानी, सदस्य दीपक रावत महानगर अध्यक्ष, गणेश काला पछवादून अध्यक्ष व केन्द्रपाल तोपवाल परवा दून अध्यक्ष।
स्वागत समिति बी०डी०रतूड़ी, त्रिवेंद्र सिंह पंवार, सुरेंद्कुकरेती, हरीशपाठक, ए०पी०जुयालशिवानंद चमोली, डी एन टोडरिया, ओमी उनियाल, देवेंद्र कंडवाल, शैलेश गुलेरी, डी डी शर्मा, ललित बिष्ट, जय प्रकाश उपाध्याय, बहादुर सिंह रावत, एन० के० गुसाँई, किशन सिंह रावत, रेखा मिंया, गीता बिष्ट, सुरेंद्र पेटवाल, सुभाष पुरोहित, सुशील ममगाईं, सम्राट पंवार,राजेश्वरी रावत, राजेन्द्र बिष्ट, प्रमिला रावत, अब्बल चंद्र सिंहश्रीकोटी, ज्योति रावत, शकुंतला रावत, चंद्रा सुंदरियाल, मीनाक्षी घिल्डियाल, किरन रावत कश्यप, सुलोचना इष्टवाल, सविता श्रीवास्तव, मिनाक्षी सिंह, सीमा रावत।
वित्त समिति मोहन काला, बहादुर सिंह रावत, प्रताप कुँवर, अशोक नेगी, उत्तम रावत, भोजन व्यवस्था समिति
विजेंद्र सिंह रावत, राजेन्द्र नेगी, नवीन भदुला, मनोज कुमार, प्रचार व प्रसार समिति
मनोज ममगाईं, उत्तम रावत, अशोक नेगी, समीर मुखर्जी, भगवती प्रसाद डबराल, अनूप पंवार, पुष्करगुसाई, सोमेश बुडाकोटी, डॉ पंकज पैन्यूली, डॉ अभिषेक भंडारी, लक्ष्मी कांत भट्ट, मनोज वर्मा, नवीन वर्मा, अरविंद पंत, नीरज।
आवास समिति विपिन रावत, दिनेश नेगी, दीपक मधवाल, राजेन्द्र प्रधान, अनिल डोभाल, देवेंद्र रावत, सचिन नौटियाल, विनीत सकलानी, अजित पंवार, गोपाल उनियाल, अमित डोगरा।
दल के द्विवार्षिक महाअधिवेशन को सफल संचालन हेतु कमिटियों का गठन किया गया हैं।
सुनील ध्यानी
निवर्तमान केंद्रीय अध्यक्ष
उत्तराखंड क्रांति दल
लेखन समिति किशन सिंह मेहता, के०एन०डोभाल, सुशील चमोली, समीर मुंडेपी, अभिषेक बहुगुणा।
प्रतिनिधि कार्ड समिति प्रताप कुँवर, संजय बहुगुणा, राजेन्द्र प्रधान।