इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को तेजबहादुर ने सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती ।
ब्रेकिंग वाराणसी….
वाराणसी : बीएसएफ के बर्खास्त जवान और 2019 में वाराणसी संसदीय सीट से दावेदारी करने वाले तेज बहादुर यादव ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के निर्वाचन को चुनौती दी है। तेजबहादुर ने हाईकोर्ट (High Court) से याचिका खारिज होने के बाद सुप्रीम कोर्ट में खाचिका दाखिल की है बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में वाराणसी की सीट से तेज बाहुदर ने पहले निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया था, लेकिन बाद में सपा ने अपनी प्रत्याशी शालिनी यादव का टिकट काटकर उन्हें गठबंधन का उम्मीदवार बनाया था लेकिन हलफनामे में जानकारी छुपाने का आरोप लगाते हुए चुनाव अधिकारी ने उनका नामांकन रद्द कर दिया था जिसके बाद तेज बहादुर ने चुनाव आयोग के फैसले को इलाहाबाद हाई कोर्ट में चुनौती दी।
लेकिन इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दिसंबर महीने में तेज बहादुर की याचिका यह कहते हुए खारिज कर दी थी कि वे न तो वाराणसी के वोटर हैं और न ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ उम्मीदवार थे। इसलिए तेज बहादुर का चुनाव संबंधी याचिका दाखिल करने का कोई औचित्य नहीं बनता न्यायमूर्ति मनोज गुप्ता ने तेज बहादुर यादव की याचिका यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ चुनाव में उतरने से पहले ही तेज बहादुर का नामांकन पर्चा खारिज हो गया था। इलाहाबाद हाईकोर्ट के इसी फैसले को तेजबहादुर ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है ।
रिपोर्ट : शमशेर चौधरी ।