इजरायली नागरिक चढ़ा पुलिस के हत्थे l

बनबसा : दिनांक 30-04-2019 को एक विदेशी नागरिक इमीग्रेशन क्लीयरेंस किए बिना जानबूझकर भारत से नेपाल की ओर जा रहा था, जिसे जाते हुए देख कर इमीग्रेशन चेकपोस्ट, बनबसा, चम्पावत के स्टाफ द्वारा रोकने का प्रयास किया गया जो इस दौरान एसएसबी चेकपोस्ट तक पहुंच गया था। एसएसबी कर्मियों द्वारा रोककर इमीग्रेशन कार्यालय बनबसा लाकर उसके दस्तावेजों (पासपोर्ट एवं वीजा) की जांच करने पर उक्त विदेशी नागरिक का पारपत्र में नाम Yaniv Benaim (Male) DOB 20-09-1975 Passport No. 14345605 जारी दिनांक 22-08-2010 जारी करने का स्थान Rishon Lizion वैधता दिनांक 21-08-2020 नागरिकता इजराइली होना पाया गया जबकि उक्त के पारपत्र में दिनांक 25.08.2011 को इमीग्रेशन सी0एस0आई0 एयरपोर्ट मुंबई-99 द्वारा 03 दिवस का Temporary Landing Permit के अतिरिक्त कोई भारतीय वीजा का होना नहीं पाया गया ।

उक्त पारपत्र को इमीग्रेशन कंट्रोल सिस्टम में चेक करने पर पारपत्र वैध होना पाया गया । वीजा के संबंध में पूछताछ करने पर उपरोक्त विदेशी नागरिक द्वारा बताया गया कि उसे ड्रग्स एवं नारकोटिक्स की गतिविधियों के अपराध में वांछित होने के कारण वर्ष 2011 में सीबीआई द्वारा पेरु से 03 दिवस के Temporary Landing Permit पर मुंबई एयरपोर्ट से भारत लाया गया था। वांछित अपराध के निस्तारण होने तक मै पणजी जेल में 05 माह तक निरूद्ध रहा । तत्पश्चात सीबीआई कोर्ट द्वारा मुझे दोषमुक्त करार दिया गया था । तब से मैं बिना वीजा के भारत में निवास कर रहा हूं।

इजराइली नागरिक Yaniv Benaim के संबंध में गोवा से पता करने पर उक्त इजराइली नागरिक एवं दो अन्य के विरुद्ध थाना अंजुना गोवा में दिनांक 25-04-2019 को मुकदमा अपराध संख्या 54/19 धारा 326/34 IPC पंजीकृत है, जो अपराध करने के बाद से फरार हैं । उक्त विदेशी नागरिक से एसएसबी, इमीग्रेशन चैक पोस्ट, स्थानीय पुलिस, आसूचना विभाग एवं स्पेशल ब्रांच द्वारा संयुक्त पूछताछ के बाद थाना बनबसा में मुकदमा अपराध संख्या- 19/19 अन्तर्गत धारा 14 विदेशी अधिनियम पंजीकृत कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *