आरक्षी धर्मेंद्र राठी का शव बरामद मौके पर पहुंचे परिजन, शव की शिनाख्त की l

देहरादून : आगामी लोक सभा निर्वाचन 2019 के दृष्टिगत उत्तराखण्ड एवं हिमाचल प्रदेश को जोडने वाले बॉर्डर से लगते हुए मीनस पुल बैरियर पर थाना कालसी से आरक्षी धर्मेंद्र राठी एवं संदीप कुमार को ड्यूटी हेतु नियुक्त किया गया था जिसमें दिनांक 31-03-19 को आरक्षी धर्मेंद्र राठी स्थानीय 3 व्यक्तियों के साथ अपने वाहन ब्रीजा कार से कार्य वस् सामान लेने गए थे कि अचानक उनका वाहन अनियंत्रित होकर क्वानू एवं मीनस के मध्य टोंस नदी में गिर गया था जिसमें वाहन मे सवार स्थानीय दो व्यक्ति 1-रमेश पुत्र ठेलु निवासी औसाई बायला तहसील चक़राता देहरादून 2-बोतिया पुत्र मर्ताराम निवासी रोहना जिला चौपाल हिमाचल प्रदेश भी साथ में थे जो घटना वाले दिन स्वयं नदी से तैर कर बाहर आ गए थे तथा आरक्षी धर्मेंद्र राठी एवं बलबीर पुत्र सूरत सिंह निवासी ग्राम बायला चकराता देहरादून घटना में टोंस नदी में लापता हो गये थे सर्च अभियान के दौरान दिनांक 2 अप्रैल 2019 को लापता आरक्षी धर्मेंद्र राठी के वाहन ब्रीजा कार को को sdrf ,जल पुलिस एवं थाना कालसी पुलिस द्वारा रेस्क्यु कर नदी से निकाला गया लेकिन दोनों लापता आरक्षी धर्मेंदर राठी व बलबीर का कुछ पता नहीं चला|
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश के अनुपालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी विकास नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में मुझ थाना प्रभारी द्वारा घटना के दिन से आज दिनांक 6 अप्रैल 2019 तक लगातार घटना स्थल मीनस से इच्छाडी डेम तक S.D.R.F गोताखोर टीम एवं थाना कालसी पुलिस टीम का नेतृत्व करते हुए टोंस नदी में रेस्क्यू कर सर्च अभियान चलाया गया जिसमें रेस्क्यू के दौरान *आज दिनांक 6 मार्च 2019 को घटना में लापता आरक्षी धर्मेंद्र राठी का शव कोटी इच्छाडी डैम से बरामद हुआ!*
शव बरामद होने पर इसकी सूचना आरक्षी धर्मेंद्र राठी के परिजनों को दी गई जो मौके पर पहुंचे श्री नरेंद्र राठी जो आरक्षी धर्मेंद्र राठी के बड़े भाई हैं के द्वारा लापता आरक्षी धर्मेंद्र राठी के शव की शिनाख्त की गई तत्पश्चात शव का पंचायतनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम करवाकर मृतक आरक्षी धर्मेंद्र राठी के शव को पुलिस लाइन देहरादून ले जाया गया जहां पर सम्मान पूर्वक श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय क्षेत्राधिकारी विकास नगर महोदय एवं अन्य उच्चाधिकारियों द्वारा सलामी दी गई तदुपरांत मृतक आरक्षी धर्मेंद्र राठी के शव को परिजनो के सुपुर्द किया गया!
घटना में लापता बलवीर सिंह उपरोक्त का अभी कुछ पता नहीं चला है जिसकी तलाश की जा रही है एसडीआरएफ गोताखोर टीम को सर्च अभीयान मे लगाया गया है जिसकी तलाश जारी है|

रिपोर्टर : इकरार कुरैशी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed