आयुध निर्माणी स्टेडियम रायपुर में भव्य एवं आकर्षक विजयदशमी समारोह l
देहरादून : आज दिनांक 08 अक्टूबर 2019 को आयुध निर्माणी स्टेडियम रायपुर देहरादून में कार्यसमिति आयुध निर्माणी देहरादून में दशहरा समारोह का आयोजन धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l
समारोह का शुभारंभ श्री पीके दीक्षित महाप्रबंधक आयुध निर्माणी देहरादून ने दशहरा पूजन करके किया, इसके पश्चात आयुध निर्माणी विद्यालय रायपुर देहरादून के बच्चों ने संक्षिप्त रामलीला का मंचन करके उपस्थिति दर्शकों को मंत्र मुक्त कर दिया l
इसके बाद आयोजन में आतिशबाजी वालों ने शानदार आतिशबाजी का प्रदर्शन किया जिससे उपस्थित दर्शक रोमांचित हो गए, अंत में रावण के पुतले पर श्री पीके दीक्षित महाप्रबंधक आयुध निर्माणी देहरादून ने आतिशबाजी चलाकर रावण का दहन किया l
इस अवसर पर सभी अधिकारियों कर्मचारियों और आयुध निर्माणी देहरादून की सभी यूनियन बार एसोसिएशन का भरपूर सहयोग रहा महिला कल्याण समिति आयुध निर्माणी रायपुर देहरादून में भी इस आयोजन को सहयोग दिया, हजारों लोगों ने मेला का आनंद लिया l