आप”के सीएम पद का चेहरा होंगे अजय कोठियाल : अरविंद केजरीवाल।
देहरादून : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को देहरादून पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने प्रेसवार्ता के दौरान बड़ी घोषणा की। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए उत्तराखंड में चेहरे पर चुनाव लड़ने की बात कही।
आप पार्टी की ओर से कर्नल अजय कोठियाल सीएम पद का चेहरा होंगे।
उन्होंने मनीष सिसौदिया का जिक्र करते हुए कहा कि जब वे पूर्व में रुड़की आए हुए थे तब ही उन्होंने जनता से राय मांगी कि वे ही बताएं कि उन्हें उत्तराखंड में कैसा मुख्यमंत्री चाहिए तब प्रदेश की जनता ने उन्हें सुझाव दिए कि इन 20 सालों से उत्तराखंड में दो ही राजनीतिक दलों ने अपना साम्राज्य खड़ा किया है और बारी बारी से दोनों ने ही प्रदेश को लूटने का काम किया साथ ही प्रदेश में भ्रष्ट व्यवस्था का द्योतक है।
सीएम कैंडिडेट किसे बनाना चाहिए इस पर लोगों का जबाव मिला कि इस लूट से बचाने वाला कोई ईमानदार उत्तराखंडी जिसमें देश भक्ति भी हो और देश सेवा करने का जज्बा भी हो, लोगों ने यहां तक कहा कि वे अब पांच पांच साल की नीति निर्धारण वाली राष्ट्रीय पार्टियों के वे अब उकता चुके हैं उन्हें नव निर्माण की दिशा में एक भरोसेमंद उत्तराखंडी चाहिए जो न्यायप्रिय हो जिसकी सोच उत्तराखंड को संवारने की हो।
वह सब गुण एक देश भक्त, ईमानदार देश सेवा के जज्बे से ओतप्रोत कर्नल अजय कोठियाल में हैं जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी प्रदेश की सेवा की है और यह निर्णय आप पार्टी का नहीं बल्कि यहां की जनता की पसंद का है।
अब तय जनता ने ही करना है कि वे इन दोनों दलों से कैसे उत्तराखंड को निजात दिला पाते हैं और आप की भूमिका कैसे तय करते हैं। क्योंकि उत्तराखंड विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाला प्रदेश है यहाँ के लोगों के लिए जो सोच आप के कर्नल कोठियाल के पास है शायद ही भाजपा कांग्रेस के पास हो अगर होती तो फिर क्यों उत्तराखंड भ्रष्ट व्यवस्था पनपे हुई है।