आज रात 12 बजे से संपूर्ण भारत 21 दिन के लिए लॉक डाउन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देश के नाम संबोधन में आज रात 12 बजे से 21 दिन के लिए संपूर्ण भारत में पूरी तरह लॉक डाउन की घोषणा की है, कहा कि यह पता चला है कि कोरोना वायरस (corona virus ) से लड़ने के लिये कई हफ्ते लगेंगे, इसलिये रात 12 बजे बाद कोई भी घर से बाहर ना निकले।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कम से कम 21 दिनों तक यह लॉक डाउन जारी रहेगा। उन्होने कोरोना वायरस के कारण हो रहे संक्रमण से निपटने के लिये 15 हजार करोड़ रूपये जारी करने की भी घोषणा की।
इस खबर पर हमारी नजर बनी हुई है। कृपया इस पेज को रिफ्रेश करते रहे।
दिसंबर माह में चीन के वुहान में कोराना वायरस (corona virus) से होने वाले संक्रमण के मामले सामने आये थे। इसके तीन महीनों के भीतर ही इस संक्रमण के कारण हो रही बीमारी covid-19 विश्व के कई देशो तक पहुंच गई। फिलहाल चीन ने इस पर काबू पा लिया है लेकिन विश्व के कई देशो में देश में कोरोना वायरस (corona virus) से हो रहे संक्रमण से हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओ के लिये जाने जाना वाला देश इटली इसके आगे हाथ खड़ा कर चुका है। भारत में ही 492 मामले सामने आये है। महाराष्ट्र में दो जबकि दिल्ली, गुजरात ,बिहार, पंजाब और कर्नाटक मेें एक—एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में सोमवार को एक-मौत का मामला सामने आने के बाद भारत में नौ लोगों की मौत हो चुकी है।