आई.ओ.ए द्वारा खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए किया गोष्टी का आयोजन l

देहरादून : आज दिनांक 30 -07-2019 को होटल पैसेफिक में उत्तराखंड के खिलाडियों को सम्मानित करने और उनको स्कॉलरशिप प्रदान करने के लिए इंडियन ओलम्पिक एसोसिएशन (आईओए ) के महासचिव राजीव मेहता की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि उत्तराखंड के पिछले दो साल में राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके एवं पदक प्राप्त कर चुके स्कूल स्तर के खिलाडियों को सम्मानित किया जाएगा, साथ ही जो खिलाड़ी धनाभाव के कारण अपने खेल को जारी नहीं रख पाते उनके लिए स्कॉलरशिप प्रदान करने के लिए एक निधि का भी गठन किया जाएगा। इस निधि से ग्रामीण परिवेश के खिलाडियों को आर्थिक समस्याओं को दूर करने में काफी हद तक मदद मिल सकेगी। बैठक में उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून-व्यवस्था) अशोक कुमार ने बताया कि पूर्व में पुलिस विभाग में राष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं में पदक प्राप्त कर चुके खिलाडियों को नियुक्ति देने के की नीति बनाई गई थी जो कुछ तकनीकी कारणों से लागू नहीं हो पाई इस पर आईओए महासचिव राजीव मेहता ने कहा कि वह इस बारे स्पोर्ट्स अथॉरिटी से बात करके जो भी पेंच अटके हैं उन्हें दूर कराने की कोशिश करेंगे। बैठक में 2017 से अब तक ओलंपिक गेम्स में उत्तराखंड के जो स्कूली खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं और पदक प्राप्त कर चुके हैं , उनको सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए आईओए महासचिव राजीव मेहता की अध्यक्षता में एक स्क्रीनिंग एवं अवार्ड कमेटी का गठन किया गया। इस बैठक में आईओए महासचिव राजीव मेहता, राज्य विधि आयोग के अध्यक्ष जस्टिस राजेश टंडन ,राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ आरके जैन , डीजीपी (क्राइम,लॉ एंड आर्डर ) अशोक कुमार (आईपीएस) , उत्तराखंड रोलर स्केटिंग असोसिएशन के अध्यक्ष अरविन्द गुप्ता , बारू स्पोर्ट्स अकादमी के निदेशक मधुकर वालिया ,एसोसिएशन ऑफ़ सेल्फ फाइनेंस इंसीट्यूशन के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल , ह्यूमन राइट प्रोटेक्शन सेंटर के सचिव राजीव वर्मा , उत्तराखंड हैंडबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष एलपी सुन्दरियाल , उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप शर्मा एवं सचिव केजेएस कलसी आदि लोग उपस्थित रहे। बैठक का संचालन वरिष्ठ पत्रकार कुंवर राज अस्थाना ने किया। इससे पूर्व बैठक में आईओए के महासचिव राजीव मेहता का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। और उत्तराखंड में ओलंपिक खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के सहयोग के लिए एक मेमोरेंडम भी दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed