आईएमए परेड कार्यक्रम दिवस के दौरान यातायात डाइवर्ट प्लान निम्नवत रहेगा I

दिनांक 30/11/19 को आईएमए परेड के कार्यक्रम दिवस के दौरान यातायात डाइवर्ट प्लान निम्नवत रहेगाः-

परेड के दौरान आईएमए की ओर कोई भी यातायात नहीं जायेगा तथा आईएमए की तरफ जीरो जोन रहेगा ।

बल्लूपुर से आने वाले समस्त यातायात रांगणवाला चौकी आईएमए के पास से डायवर्ट कर मीठी बैरी से होकर प्रेमनगर की ओर मुख्य मार्ग पर जा सकेगा ।

प्रेमनगर की ओर से आने वाले यातायात को आईएमए एमटी सेक्शन शिवालिक गेट की ओर डाइवर्ट कर रांगणवाला बैरियर की ओर निकाला जायेगा । उक्त यातायात रांगणवाला बैरियर से बल्लूपुर पण्डितवाडी की ओर जा सकेगा ।

विकासनगर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को हर्बटपुर चौक से धर्मावाला चौक की ओर डाइवर्ट किया जायेगा । उक्त यातायात धर्मावाला चौक से शिमला बाईपास होते हुए शहर की ओर आ सकेगा ।

समस्त भारी वाहनों को पूर्णतः हर्बटपुर, शिमला बाईपास चौक तथा बल्लूपुर चौक से जीएमएस रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा।

नोटः-
अतः उक्त स्थानों पर दिनांक 30.11.2019 को समस्त भारी वाहन 07.00 बजे से 12.30 बजे तक डायवर्ट किया जायेगें। आमजन से अपील है कि असुविधा से बचने के लिए चौपहिया वाहन से प्रयोग कम से कम करते हुये दोपहिया वाहनों का प्रयोग करे। व्यवस्था बनाने में जनपद पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed