अभिभावकों की सहमति से 277 में से 68 बच्चे हुए उपस्थित : रामबाबू विमल।
देहरादून : सरकार एवं विभागीय के आदेश के अनुपालन में आज राजकीय इंटर कॉलेज छरबा देहरादून में प्रवेश द्वार पर छात्र-छात्राओं की थर्मल स्कैनिंग की गई तापमान के पश्चात हाथों को सैनिटाइज करवाते हुए मास्क को सही तरीके से पहनते हुए छात्र-छात्राएं अपनी कक्षाओं में पहुंचे आज बहुत ही कम संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों से पूर्व में ही निवेदन किया गया था कि वे अभिभावकों से सहमति पत्र लेकर ही विद्यालय पहुंचे लेकिन आज बहुत ही न्यून संख्या में सहमति पत्र प्राप्त हुए।
प्रधानाचार्य रामबाबू विमल ने बताया कि 277 में से मात्र 68 विद्यार्थी ही आज विद्यालय मैं उपस्थित हुए थे, आज विद्यार्थियों को निर्देशित किया गया है कि कल विद्यालय सहमति पत्र के साथ ही आएंगे कक्षाओं में भी उचित दूरी के साथ छात्र-छात्राएं बैठे थे सभी विषयों की पढ़ाई विधिवत रूप से चली कक्षा 9 से कक्षा 12 के लिए विशेष रुप से समय विभाजन चक्र बनाया गया है।
जिससे कि कोई भी कक्षा मैं छात्र खाली ना रहे प्रवेश के समय और छुट्टी के समय भीड़ प्रवेश द्वार पर एकत्रित ना हो इसका पूरा ध्यान रखा गया और सभी कक्षाओं को अलग-अलग समय में छुट्टियों में छोड़ा गया आज जितने भी छात्र-छात्राएं विद्यालय पहुंचे थे सभी का तापमान सही रहा और सभी स्वस्थ पाए गए विद्यालय स्टाफ में सभी के द्वारा वैक्सीन लगवाई गई है कोविड-19 की गाइड लाइन का उनका पालन किया जा रहा है।
आज समय से पूर्व ही विद्यालय पहुंचकर विद्यालय के शिक्षक, एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी एवं रेड क्रॉस सदस्य जितेंद्र सिंह बुटोइया, प्रेम प्रकाश शुक्ला, अनुज कुमार ने व्यवस्था में सहयोग दिया, छुट्टी के पश्चात कक्षाओं को एवं परिसर को सैनिटाइज भी किया।