अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन द्वारा एक दिवसीय अधिवेशन का आयोजन l
हरिद्वार : अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन उत्तराखंड की जनपद इकाई हरिद्वार का एकदिवसीय अधिवेशन गणपति बैंकट हॉल रुड़की में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व सांसद हरपाल सिंह साथी ने कहा शिक्षा ही सभी समस्याओं का हल है अति विशिष्ट अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार आनंद भारद्वाज ने शिक्षा की बारीकियों के साथ अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति वर्ग की कठोर तपस्या उसके कार्य एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की और कहा कि यह वर्ग अपने कार्य में सदियों से कार्य करते हुए देश को महान बनाने में जुटा हुआ है प्रांतीय महामंत्री एसोसिएशन जितेंद्र सिंह सरकार से मांग की है कि पदोन्नति में आरक्षण तत्काल लागू किया जाए रोस्टर को पूर्ण रूप से ही बहाल किया जाए उन्होंने समानता मंच की इस बात पर भी प्रश्न खड़ा किया कि संविधान में आरक्षण 10 वर्षों के लिए केवल राजनीतिक आरक्षण है जिसको प्रत्येक 10 वर्षों में हर बार बढ़ाया जा रहा है ,जबकि नौकरियों में आरक्षण 24 सितंबर 1932 गांधी जी और डॉक्टर अंबेडकर के बीच पूना पैक्ट के समझौते के बाद दिया गया है और यह तब तक जारी रहेगा जब तक जातिगत भेदभाव समाप्त कर सभी समान स्तर तक नहीं पहुंच पाते हैं। मंडलीय मंत्री राम लाल आर्य जिला अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ जिला मंत्री जीत पाल सिंह ने भी सभा को संबोधित किया ।दूसरे सत्र में जिला कार्यकारिणी का गठन किया जिसमें निर्वाचन अधिकारी पूर्व प्रधानाचार्य सीपी सिंह जी ने नई कार्यकारिणी का गठन करवाया नई कार्यकारिणी का गठन मंडलीय मंत्री की देखरेख एवं प्रांतीय महामंत्री जी के निर्देशन में संपन्न हुआ। नई कार्यकारिणी में जिला अध्यक्ष मेघराज सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ सीपी सिंह उपाध्यक्ष देशराज सिंह उपाध्यक्ष महिला चंद्र प्रभा गुलेरिया जिला मंत्री जीत पाल सिंह जी को पुनः निर्वाचित घोषित किया गया सभी पदाधिकारियों को अंत में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सभी को साथ मिलकर संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया।