अधिवक्ताओं का आंदोलन लाया रंग 5.720 हेक्टेयर भूमि में होगा न्यायालय भवन निर्माण ।

चंदौली : न्यायालय भवन निर्माण के लिए जमीन की रजिस्ट्री की मांग को लेकर चल रहे अधिवक्ताओं का आंदोलन अब रंग लाने लगा है जिला प्रशासन ने जमीन की रजिस्ट्री शुरू करा दी है धूरी कोट गांव के किसान सूबेदार सिंह ने बुधवार को अपनी 24 एयर जमीन न्यायालय के नाम से रजिस्ट्री कर दी अन्य किसानों से जमीन की जल्द ही रजिस्ट्री कराई जाएगी न्यायालय भवन के लिए बाघो मौजा में 130 किसानों से 5.720 हेक्टेयर भूमि ली जानी है जनपद में न्यायालय भवन निर्माण के लिए बाघो मौजा में स्थानीय और धूरीकोट गांव के किसानों की जमीन चिह्नित की गई है ।

उच्च न्यायालय के प्रशासनिक न्यायाधीश ने करीब दो वर्ष पूर्व निर्माण शुरू कराने के लिए भूमि पूजन किया था किसानों से जमीन की रजिस्ट्री कराई जानी थी लेकिन विभागीय अड़चनों के चलते जमीन की रजिस्ट्री का मामला लटका रहा इसके चलते न्यायालय भवन का निर्माण अधर में था अधिवक्ताओं ने कई बार अधिकारियों से गुहार लगाई लेकिन मामले में कोई प्रगति नहीं हुई इससे आक्रोशित अधिवक्ताओं ने आंदोलन की राह पकड़ ली गत 10 दिनों से वकील सदर कचहरी में धरना-प्रदर्शन कर आमरण अनशन शुरू कर दिया इसके बाद जिला प्रशासन गंभीर हुआ और स्टांप ड्यूटी में छूट के लिए शासन को पत्र भेजा गया।

रिपोर्ट : शमशेर चौधरी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed