अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज में योग शिविर का आयोजन होने जा रहा है l

देहरादून : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में अरुण कुमार जी के सानिध्य एवं निर्देशन में तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन होने जा रहा है l
जो कि दिनांक 19,20 और 21 जून को प्रस्तावित योग कार्यक्रम प्रातः 5:30 से 7:00 बजे तक चलेगा, शिविर का आयोजन हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज लक्ष्मण चौक देहरादून में होगा l
योग शिविर में कोई भी नागरिक भाग ले सकता है, प्रथम सुख निरोगी काया, अगर व्यक्ति योग एवं स्वास्थ्य है तो वह जीवन मैं कठिन परिश्रम करके अन्य सभी सुखों को प्राप्त कर सकता है आज के इस भागदौड़ तथा तनावग्रस्त जीवन में योग द्वारा शांति है l
इसलिए स्वास्थ्य एवं निरोग होना अति आवश्यक है, आज के युग में प्रत्येक व्यक्ति किसी ना किसी रोग से ग्रस्त एवं पीड़ित है जैसे हृदय रोग उच्च रक्तचाप मधुमेह गठिया सर्वाइकल कमर दर्द घुटने का दर्द गैस कब्ज इत्यादि इन सबके लिए योग एक तथा सरल पद्धति है, अगर व्यक्ति प्रतिदिन 10 से 15 मिनट केवल योग प्राणायाम का अभ्यास करने तो व्यक्ति जिंदगी में कभी भी बीमार नहीं हो सकता अगर किसी कारण से किसी व्यक्ति को बीमारी लग गई हो तो वो ठीक हो सकता है l


आचार्य अरुण कुमार जी द्वारा एक गुरुकुल भी संचालित किया जा रहा है यह आश्रम देहरादून के वाइल्ड लाइफ मार्ग पर चंद्रमणि में स्थित है, तथा ऋषि कल आश्रम के नाम से प्रसिद्ध है वर्तमान में आश्रम में 25 से 30 गरीब अनाथ बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे है, आश्रम में गुरुकुल बौराणी से शिक्षा दी जाती है जिसमें वैदिक युग के साथ ही आधुनिक शिक्षा प्रणाली का भी समावेश है l
आचार्य अरुण कुमार बिहार गोपालगंज के एक छोटे गांव के अति साधारण परिवार में हुआ था आपकी प्रारंभिक शिक्षा उनके पैतृक गांव में हुई मैट्रिक की शिक्षा के बाद कोलकाता चले गए और वहां से शास्त्री की परीक्षा उत्तीर्ण कर अजमेर जाकर आचार्य की उपाधि प्राप्त की तत्पश्चात हरियाणा के महेंद्रगढ़ आचार्य देवव्रत जी से योग की संपूर्ण शिक्षा ग्रहण की उसके बाद दिल्ली जाकर 4 वर्षों में आचार्य की उपाधि प्राप्त की, मन में वैराग्य की भावना के चलते आपने यमुनोत्री के दुर्गम स्थलों पर साधना की तत्पश्चात योग तथा आयुर्वेदिक का प्रचार प्रसार करते हुए देश प्रेम की भावना से इन्होंने योग के प्रचार-प्रसार का व्रत ले लिया और वर्ष 2003 में ऋषि कल आश्रम की स्थापना कर गुरुकुल प्रारंभ किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *