अंतर्राष्ट्रीय किसान दिवस पर किसानों को दिए उन्नत खेती के टिप्स l

देहरादून : विकास खंड विकास नगर के गांव शेरपुर में अंतर्राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर डॉल्फिन पीजी इस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल एंड नेचुरल साइंसेज देहरादून की ओर से कृषि संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें किसानों को तकनीकी जानकारी दी, साथ ही किसानों को उन्नत खेती और उन्नत बीज और जैविक खाद के बारे में जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान नाजरीन नाज तथा इस कार्यक्रम के संयोजक अर्जुन कुमार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया l

इस अवसर पर उपस्थित डॉ पल्लवी चौधरी सब्जी विज्ञान, डॉ प्रदीप मिश्रा सह प्राध्यापक कृषि विभाग, डॉ सी एस पांडे कृषि विभाग शस्य विज्ञान, संजय नेगी उद्यानिकी एवं फल विज्ञान, उपेंद्र दिवेदी कृषि विभाग एवं पशुपालन विभाग, डॉ अश्वन खांडा कृषि विभाग मृदा विभाग, डॉ कनिका ई्सर उद्यानिकी विभाग, डॉ मोरध्वज सिंह उद्यान विभाग पादप रोग विज्ञान , शैलेंद्र तिवारी कृषि विभाग बीज विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी ने किसानों को उन्नत बीजों तथा उन्नत खेती एवं उन्नत खाद के बारे में जानकारी दी l

इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसानों और बच्चों ने प्रतिभाग किया, यूनीफायर के अर्जुन कुमार तथा ग्राम प्रधान नाजरीन नाच और महताब अली को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *