10वीं और 12वीं के नतीजे एक साथ 27 अप्रैल को होंगे घोषित l

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे 27 अप्रैल को एक साथ घोषित किए जाएंगे. यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने रिजल्ट 27 अप्रैल को 12.30 बजे प्रयागराज में यूपी बोर्ड के मुख्यालय में घोषित करने की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि इस बार यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 58 लाख 6 हजार 922 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे. जिसमें से बोर्ड की सख्ती के चलते 6 लाख 69 हजार 860 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी. सात फरवरी से दो मार्च तक बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की गई थीं. जिसके बाद 3 करोड़ 20 लाख कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य 8 मार्च से शुरु होकर 18 कार्य दिवसों में पूरा कर लिया गया.
यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव के मुताबिक 2018 में यूपी बोर्ड का रिजल्ट 29 अप्रैल को घोषित किया गया था. तब भी यह पिछले कई दशकों में सबसे जल्दी घोषित किया गया रिजल्ट था. बोर्ड कॉपियों के मूल्यांकन के लिए 1 लाख 24 हजार 796 परीक्षकों की ड्यूटी लगायी गयी थी. इनमें 79064 हाईस्कूल की कापियों के मूल्यांकन जबकि 45732 परीक्षक इंटरमीडिएट की कापियों के मुल्यांकन में जुटे थे. इस बार परीक्षकों ने हाईस्कूल की 1.90 करोड़ कापियों और इंटरमीडिएट की 1.30 करोड़ कापियों का मूल्यांकन कार्य पूरा किया. यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव के मुताबिक बोर्ड की परीक्षा को नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए पहली बार परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों के साथ वॉयस रिकार्डर का भी प्रयोग किया गया. नकल के भरोसे परीक्षा पास करने वाले परीक्षार्थियों के पहले ही परीक्षा छोड़ देने से यूपी बोर्ड का रिजल्ट पहले से बेहतर होने की संभावना जताई जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *