हैदराबाद ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया: श्रेयस

अबु धाबी । सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा है कि हैदराबाद की टीम ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया।हैदराबाद ने दिल्ली को 163 रन का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 147 रन ही बना सकी। दिल्ली को इस मुकाबले में 15 रन से हार का सामना करना पड़ा।

श्रेयस ने कहा, 162 रन के स्कोर से हम खुश थे और इस विकेट पर यह अच्छा स्कोर था। हमें इस पिच के बारे में नहीं पता था क्योंकि यहां हमारा यह पहला मैच था। हैदराबाद ने अच्छा प्रदर्शन किया और तीनों विभाग में बेहतर प्रदर्शन किया जिसके लिए उन्हें श्रेय दिया जाना चाहिए। पिच ने दूसरी पारी में चौंकाया। जब मैं बल्लेबाजी करने उतरा तो गेंद बल्ले पर सही से नहीं आ रही थी। हमने सोचा था ओस होगी लेकिन इस वक्त हम कोई कारण नहीं दे सकते।

उन्होंने कहा, हम जैसा चाहते थे वैसे खेलने में नाकाम रहे। इस पिच से काफी कुछ सीखने को मिला। टाइम आउट के दौरान रिकी पोंटिंग आए और जरुरी रन रेट के बढऩे से हमें एक ऐसे बल्लेबाज की जरुरत थी जो जोखिम ले सके। मैदान बड़ा था और हम मौके नहीं भुना सके। उम्मीद करते हैं कि हम अगली बार मौके का फायदा उठा पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *