हरिद्वार : सरकार कर रही है अनहोनी का इंतजार I
हरिद्वार न्यू सुभाष नगर ज्वालापुर में 33के0वी0 हाईटेंशन लाईन को हटाने के विषय में, जिस पर की कई हादशे हो चुके है कई मासूम बच्चे तथा बड़े बुजुर्गों भी घटना का शिकार हो चुके हैं। आए दिन खतरा मंडराता रेहता है कई ज्ञापन हमने वर्ष 2014 से माननीय मुख्यमंत्री जी व माननीय सांसद श्री रमेश पोखरियाल निशंक जी, विधायक श्री आदेश चौहान जी तथा शासन प्रशासन को दे चुके हैं। परंतु कोई भी समाधान नहीं हुआ है। सरकार गोलमोल बात करके गुमराह कर देती है तथा कई बार 33के0वी0 तार को हटाने की घोषणा भी की जाती है जो मात्र काल्पनिक होती है। जनता को पूर्ण रूप से धोखा दिया जा रहा है और मौत के मुंह में डाला जा रहा है तथा मानव जीवन का हनन हो रहा है। जबकि मानव जीवन अमूल्य है। मासूम बच्चों का बचपन मोत के कुएं में है। क्योंकि इन तारों के रहते ना ही ये बाहर निकल पाते हैं और नहीं खेलकूद पाते हैं यदि किसी भी प्रकार की कोई भी घटना हुई तो उसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।अर्थात फरवरी 2019 के अंतर्गत अगर सरकार ने यह 33के0वी हाईटेंशन लाइन नहीं हटाई तो पूर्ण रूप से धरना प्रदर्शन किया जाएगा तथा सरकार का विरोध करने के लिए समिति मजबूर होगी।