स्वास्थ्य विभाग एवं सहियोगी संस्थाओं के माध्यम से घुमंतू परिवारों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन l
देहरादून : आज दिनांक 10 जनवरी 2020 को जिलाधिकारी सी० रविशंकर के निर्देशानुसार सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा परेड ग्राउंड व कनक चौक के आसपास डेरा डालने वाले परिवारों व बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें मौके पर ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से निःशुल्क दवाई दी गयी और जो मरीज किसी भी गम्भीर बीमारी से ग्रस्त नजर आए उन्हे दून हॉस्पिटल मे निःशुल्क जांच के लिए लिखा गया और साथ ही उन्हें परिवार नियोजन की जानकारी देने का साथ ही परिवार नियोजन के लाभ व हानि से अवगत कराते हुए परिवार नियोजन के लिए भी प्रेरित किया गया l
मौसमी बीमारियों की भी जानकारी दी गयी, बचपन बचाओ आंदोलन से जुड़े सुरेश उनियाल द्वारा सभी घुमंतुओं का ब्यौरा इकट्ठा किया गया जो कि उनके मूल निवास सम्बंधित विभाग को उत्तराखंड सरकार के माध्यम से उनके पुनर्वास हेतु उचित दिशा निर्देश के साथ भेजा जाएगा, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच मे बहुत से बच्चों के बड़ों मे बुखार ,एलर्जी के अलावा भी अन्य संक्रमित चर्मरोग पाए गए है, स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से लगभग 80 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ।
आयोजित स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य विभाग के डॉ० के०डी०शर्मा, फार्मेसिस्ट जितेन्द्र प्रकाश भट्ट, चंद्रपाल सिंह, श्याम पाल सिंह, जिला बाल संरक्षण इकाई से सम्पूर्णा, अखिलेश, बचपन बचाओ आंदोलन सुरेश उनियाल, सन्दीप पंत, मेक संस्था से जहांगीर आलम, नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स से आरिफ खान चाइल्ड लाइन संस्था ने विशेष सहियोग दिया ।