सीएससी सेंटर द्वारा किसान जागरूकता रैली का आयोजन।

नूरपुर : किसान दिवस के उपलक्ष्य में सीएससी सेंटर के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने किसानो को संबोधित भी किया। प्रोग्राम का लाइव प्रसारण जनपद के विभिन्न सीएससी सेंटर के माध्यम से भारत नेट के तहत सीएसई वाई फाई का प्रयोग कर किसानों को दिखाया गया। सीएससी वीएलई कि पहुँच सीधे नागरिकों एवं किसानो तक है जो किसानो के अधिकारों के प्रति जागरूकता को बेहतर ढंग से बताने का कार्य कर रहे है। साथ ही सीएससी वीएलई द्वारा सरकार के विभिन्न लाभार्थी योजनाओं मे नागरिकों एवं किसानो को सीधे लाभ दिये जाने मे सहयोग की प्रशंसा की है। इस कार्यक्रम के दौरान वर्तमान मे भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली ज़्यादातर सेवा किसानो के लिए जैसे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना आदि योजनाओं के पंजीकरण मे सीएससी वीएलई ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।फसल बीमा करने के लिये किसानो में जागरूकता के लिये जिला मुख्यालय से सीएससी संचालको के द्वारा जागरूकता बाइक रैली का आयोजन किया गया। भारत सरकार के मिनिस्ट्री आफ आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक मंत्रालय द्वारा संचालित कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों ने आज प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत किसानों एवं नागरिको को जागरूक करने के लिए जागरूकता बाइक रैली निकालकर इस योजना में और गति देने का काम किया है। जागरूकता रैली का शुभारंभ दिनेश चंद शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी, उदयराज सिंह, सहायक विकास अधिकारी, प्रमोद कुमार, कृषि अधिकारी, नूरपुर जनपद बिजनौर ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। उन्होने बताया कि जनपद के सरकारी केंद्रों के अलावा जिले के सभी कॉमन सर्विस सेंटर पर प्रधानमंत्री फसल बीमा की सुविधा उपलब्ध है। विकासखण्ड कार्यालय से आरंभ होकर यह बाइक रैली विकास खंड की दर्जनों ग्राम पंचायतों से होते हुए ग्राम पंचायत चांगीपुर में समाप्त हुई। फसल बीमा के लिये कोई भी किसान सीएससी केंद्र से संपर्क कर अपना बीमा करवा सकते है।जिला प्रबंधक सीएससी सचिन कुमार, नसीम अहमद व महेन्द्र सिंह ने बताया कि वर्तमान में सरकार द्वारा जारी इस योजना से लोगों को लाभान्वित किया जाना आरंभ हो चुका है जिसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2020 है। रैली में सेवा केंद्र संचालक माधव राव, देवेन्द्र कुमार, अनीस कुमार, विपिन कुमार, जूला देवी, सविता देवी अन्य संचालक उपस्थित रहे ।

रिपोर्टर : नसीम अहमद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed