सीएसके को खलेगी रैना की कमी :डीन जोंस

नईदिल्ली । ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डीन जोंस ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना की कमी खलेगी।

रैना चेन्नई टीम के साथ संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचे थे लेकिन निजी कारणों का हवाला देकर दुबई से वापस स्वदेश लौट गए थे। आईपीएल का यूएई में 19 सितम्बर से 10 नवम्बर तक आयोजन होना है।

टूर्नामेंट का पहला मैच गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और गत उपविजेता चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच 19 सितम्बर को होगा।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डीन जोंस ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘गेम प्लान’ में रैना की गैर मौजूदगी में अंतिम एकादश पर पडऩे वाले प्रभाव के संबंध में कहा, रैना की अनुपस्थिति सीएसके के लिए चिंता का विषय है।

वह आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाडिय़ों में शामिल हैं। वह बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और स्पिन गेंदबाजी को बहुत अच्छे से खेलते हैं।

सीएसके के लिए यह कमजोरी हो सकती है कि उनके पास अधिकांश दाएं हाथ के खिलाड़ी हैं और ऐसे में रैना जैसे बाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज की उन्हें कमी खलेगी।

उन्होंने कहा,टीम को कुछ बाएं हाथ के बल्लेबाजों की जरूरत है खासकर तब जब वे लेग स्पिनरों को खेल रहे हों और गेंद टप्पा पडऩे के बाद बाहर जा रही हो। तो चाहे सैम करेन हों या जडेजा, ब्रावो या ताहिर।

वाटसन और धोनी ने लंबे समय से बल्लेबाजी नहीं की। रैना और हरभजन स्वदेश लौट गए हैं।

इसलिए यह फ्लेमिंग और धोनी पर निर्भर करेगा कि वे एक संतुलित एकादश कैसे चुनते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *