सीएम ने किया आई.एफ.एस. समीर सिन्हा की पुस्तक का विमोचन

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता दर्शन हॉल में डॉ० समीर सिन्हा आई.एफ.एस. द्वारा रचित पुस्तक ष्ज्तंकपदह ॅपसकसपमि ंबतवेे ठवतकमतेरू प्उचसमउमदजपदह ब्प्ज्म्ै पद ैवनजी ।ेपंष् का विमोचन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह पुस्तक काफी गंभीर विषय पर आधारित है। आज के युग में वन्य जीव संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाने के साथ ही वन्य उत्पादों, जड़ी बूटी एवं जानवरों की अवैध तस्करी एवं व्यापार पर रोक लगाने की सख्त आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जन जागरूकता से तस्करी आदि में कमी लाई जा सकती है। प्रकृति से लोगों का जुड़ाव बढ़ेगा तो संरक्षण भी बढ़ेगा तथा प्रकृति के अंधाधुंध दोहन पर रोक लगाई जा सकेगी।
उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश सीमांत प्रदेश है एवं प्रकृति ने हमें अपनी अद्भुत खूबसूरती से नवाजा है। हमारे त्योहार प्रकृति से जुड़े हुए हैं। हम सभी का फर्ज है की प्रकृति के संरक्षण हेतु अपने अपने स्तर से प्रयास किया जाए। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव वन एवं पर्यावरण आनंद बर्द्धन, यूकोस्ट के महानिदेशक राजेंद्र डोभाल, अभिमन्यु गहलोत सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे। कन्या पूजन, एनीमिया एवं कुपोषण मुक्त भारत कार्यक्रम आयोजित भारत विकास परिषद, देहरादून, ग्रेटर शाखा के तत्वावधान में महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत नवरात्रि के पावन अवसर पर बालिका छात्रावास, राजपुर रोड़ में शिक्षण के साथ निवास कर रही 160 एकल माता पिता की बालिकाओं एवं अनाथ बालिकाओं का कन्या पूजन किया गया एवं प्रत्येक कन्या को सेव, मोसमी एवं बिस्कुट आदि वितरित किये गये। शाखा के प्रधान अनूप कॉल एवं अर्जुन दास भारद्वाज ने बताया कि एनीमिया एवं कुपोषण मुक्त भारत कार्यक्रम के अन्तर्गत 15 वर्ष से अधिक कि बालिकाओं का होमोग्लोबिन क़ी जाँच कराई गई तथा उचित परामर्श दिया गया स कार्यक्रम के पश्चात सभी बालिकाओं को भोजन करवाया गया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद, देहरादून ग्रेटर शाखा के प्रधान अनूप कॉल, अर्जुन दास भारद्वाज, शैलेन्द्र गुप्ता, महिला संयोजिका नीतन बंसल, कमलेश नागलिया, सारिका चौधरी एवं तनुश्री गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *