सरदार हरकिशन सिंह होंगे नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स ( NAPSR ) के नए राष्ट्रीय महासचिव l

देहरादून : आज दिनांक 10 फरवरी 2019 को नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स ( NAPSR) की एक विशेष चुनाव बैठक का आयोजन एसोसिएशन के नेहरुकोलोनी स्थित कार्यालय मे किया गया । बता दें कि दिनांक 06/02/2019 को पूर्व राष्ट्रीय महासचिव विशाल चौहान ने कुछ निजी कारणों के चलते अपने पद से इस्तीफा दे दिया था जिसे एसोसिएशन ने स्वीकार कर लिया था । आज राष्ट्रीय महासचिव पद के लिए चुनाव किया गया चुनाव मे सरदार हरकिशन सिंह को निर्विरोध व सर्वसम्मति से महासचिव पद के लिए चुना गया । अवैतनिक रूप से सरदार श्री हरकिशन सिंह को सर्वसम्मति से निर्विरोध चुना गया है । एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने नवनियुक्त राष्ट्रीय महासचिव को शपथ दिलाते व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एसोसिएशन आशा करती है कि सरदार हरकिशन सिंह अपने पद व एसोसिएशन की गरिमा को बनाये रखते हुए ही अभिभावकों व छात्रों के हितों के लिए निःस्वार्थ भाव से कार्य करते रहेंगे । चुनाव बैठक मे लगभग उन सभी निजी स्कूलों की पैरेंट्स एसोसिएशन शामिल रहीं जिनमे NAPSR द्वारा अभिभावक संघ का गठन किया गया है । चुनाव बैठक मे राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवीन लिंगवाल, पूर्व राष्ट्रीय महासचिव विशाल चौहान, सरदार हरकिशन सिंह , अंजना उनियाल , सीमा नरूला, धर्मेन्द्र ठाकुर , प्रमेन्द्र सिंह नेगी, प्रवीन लिंगवाल, महावीर सिंह रावत , भुवन पालीवाल, गोपाल थपलियाल, इत्यादि ने उपस्थित होकर अपने मताधिकार का उपयोग किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed