सब्जी मण्डी निरंजनपुर और रेलवे स्टेशन का आकस्मिक किया निरीक्षण।

देहरादून : दिनांक 10 जून 2021 (जि.सू.का), जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने स्थानीय सब्जी मण्डी निरंजनपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया । उन्होंने मण्डी सचिव को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि परिसर में गन्दगी का अम्बार न हो इसके लिए सफाई व्यवस्थाएं सुदृढ की जाय। उन्होंने कहा कि मण्डी में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क उपयोग एवं परिसर में नियमित सेनिटाइजेशन का कार्य किया जाय साथ ही सब्जी-फल क्रय करने वाले व्यक्तियों के लिए प्रत्येक स्टाॅल पर गोल घेरे बनाए जाय। उन्होंने कहा कि मण्डी परिसर में संचालित दुकानों में साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था के साथ ही मास्क पहनने हेतु जागरूक करें। निरीक्षण के दौरान एक दुकान पर गन्दगी एवं मास्क का उपयोग सही ढंग से नही पाये जाने पर मण्डी सचिव को सम्बन्धित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मण्डी परिसर में अन्य स्थानों से आने-वाले वाहनों को व्यवस्थित ढंग से खड़ा करने तथा सामग्री ढुलान/उतराई हेतु सोशल डिस्टेसिंग व मास्क का अनिवार्यतः पालन सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने मण्डी सचिव को परिसर में भीड़-भाड़ पर अंकुश लगाये जाने हेतु पुलिस का सहयोग प्राप्त करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन वीर सिंह बुदियाल, मण्डी समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

देहरादून दिनांक 10 जून 2021 (जि.सू.का), कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु अधिकाधिक सैम्पलिंग किए जाने को लेकर आज  जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने रेलवे स्टेशन देहरादून मंे बनाए गये सैम्पलिंग केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अपर जिलाधिकारी प्रशासन वीर सिंह बुदियाल को सैम्पलिंग सेन्टर में बनाई गई व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन पर बनाए गये सभी काउन्टरों पर अमीनों की रोस्टरवार तैनाती सुनिश्चित की जाय तथा नायब तहसीलदार को नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया जाय। उन्होंने कहा कि सैम्पलिंग सुनिश्चित कराये जाने हेतु दो विशेष बूथ तैयार करते हुए चिकित्सकों की तैनाती कर दी जाय। उन्होंने रेलवे के अधिकारियों से सैम्पलिंग कार्य में आवश्यक सहयोग देने को कहा साथ ही यह भी कहा कि विभिन्न टेªनों से जनपद में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सैम्पलिंग कराने में प्रशासन को मदद करें। इस दौरान उन्होंने सैम्पलिंग केन्द्र की आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करते हुए यात्रा कर रहे लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, एवं सेनेटाइजेशन के प्रति जागरूक करने की बात कही। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन पर भीड़भाड़ पर अंकुश लगाने तथा पंक्तिवार खड़े किए जाने हेतु पुलिस का सहयोग प्राप्त करें।

देहरादून दिनांक 10 जून 2021 (जि.सू.का), पीएमजीआईसी द्वारा निर्माणधीन मालदेवता-शेरकी-मैसवाड़ गांव मोटर मार्ग में बारिश से आये मलबे के कारण मालदेवता में लोगों के घरों में पानी-मलबा घुसने, खेतों में हुए फसल और सड़क को हुए नुकसान इत्यादि के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गिरीश चन्द्र गुणवंत द्वारा मौके पर निरीक्षण किया गया तथा उक्त घटना के लिए प्राथमिक तौर पर पीएमजीएसवाई द्वारा मलबे का गलत तरीके से डंपिंग करना बताया। जिसके पश्चात जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने पीएमजीएसवाई के सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ता का तत्काल स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये। साथ ही जिलाधिकारी ने इस तरह की आगे कोई लापरवाही ना हो इसे रोकने के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में 4 सदस्यों की कमेटी का गठन किया जो इस घटना की जांच करके जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। अपर जिलाधिकारी वि/रा की अध्यक्षता वाली कमेंटी में उप जिलाधिकारी सदर, अधिशासी अभियन्ता ऋषिकेश तथा एक भू-वैज्ञानिक सदस्य होंगे जो मौका जांच करने के उपरान्त जिलाधिकारी को अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *