सडक किनारे स्थित एक भी दुकान नही तोडी जायेगी : महेन्द्र नाथ पान्डेय l
चंदौली : केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद डॉ.महेंद्र नाथ पाण्डेय अपने दो दिवसीय दौरे पर आज पंडित दिनदयाल उपाध्याय नगर के व्यापारीयो से मिल कर उनकी समस्याओ को सुना साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम जब तक है तबतक सडक किनारे स्थित एक भी दुकान नही तोडी जायेगी इस बारे मे मै परिवहन विभाग से बात कर के ब्रिज बनाने की बात रखुंगा।
साथ ही उन्होंने (CAA) के विरोध करने वालों पर तंज कसते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने यह सभी सरकारों को निर्देश दिया है कि किसी भी मामले के विरोध में सरकारी संपत्ति का नुकसान नहीं करेंगे योगी सरकार ने ऐसे लोगों पर कड़ा एक्शन लिया है जो हिंसा और आगजनी की घटना में शामिल थे यह बिल्कुल सही फैसला है l
देश की सबसे पुरानी पार्टी कि महासचिव होकर भी हिंसा और अराजकता फैलाने वालों के समर्थन में खुलकर बयान दे रहे है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है नागरिकता लेने का नहीं देने का कानून है महेंद्र नाथ पाण्डेय ने CAA के विरोध को गलत ठहराते हुए कहा कि यह कानून बांग्लादेश पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए और वर्षों से रह रहे लोगों को नागरिकता देने का कानून है न कि किसी की नागरिकता छीनने का ।
रिपोर्ट : शमशेर चौधरी l