वैक्सीन की बड़ी खेप नहर में बहती हुई मिलने से प्रशासन में मचा हड़कंप।
रोपड़ : देश में एक और जहां कोरोना वैक्सीन को लेकर मारामारी चल रही है और लोग ब्लैक में कालाबाजारीयों से इंजेक्शन खरीदने की जुगाड़ बैठा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कोरोना वैक्सीन की एक बड़ी खेप नहर में पड़ी मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया।
मामला पंजाब प्रांत के रोपड़ जिले के सलेमपुर गांव का है जहां भांगड़ा नहर में एक ग्रामीण द्वारा भारी मात्रा में रैमोडेसिविर के इंजेक्शन पड़े देखने पर उसकी सूचना पुलिस को दी, इसके बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तुरंत मौके पर भांगड़ा नहर पहुंचे जहां उन्होंने नहर में भारी मात्रा में रेमोडेसिविर के इंजेक्शन एंव सेफापेराजोन एंटीबायोटिक के इंजेक्शन बरामद किए कई इंजेक्शन के लेबल पानी में पडें रहने कारण धुल चुके थे, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नहर से बरामद इंजेक्शन असली है या नकली है कहना मुश्किल है।
लेकिन इंजेक्शन पर ओनली गवर्नमेंट सप्लाई नोट फोर सेल का लेबल लगा हुआ है, मैन्युफैक्चरिंग डेट मार्च 2021 की है एक्सपायरी डेट नवंबर 2021 है। स्वास्थ्य अधिकारी तेजिंदर सिंह के अनुसार बरामद इंजेक्शन के खेप में 671 इंजेक्शन रेमोडेसिविर , 1456 इंजेक्शन सेफापेराजोन एंव 849 इंजेक्शन बिना लेवल के हैं। इंजेक्शन कि इतनी बड़ी खेफ नहर में कहां से आई इसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि इंजेक्शन असली है या नकली।