विराट-रोहित की तुलना सचिन-द्रविड़ की क्लास से नहीं हो सकती: मोहम्मद यूसुफ

नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट में अच्छे बल्लेबाजों की एक लंबी परंपरा है। सुनील गावसकर से लेकर गुंडप्पा विश्वनाथ, कपिल देव, सचिन तेंडुलकर, राहुल द्रविड़ जैसे बल्लेबाजों ने पूरी दुनिया में भारतीय बैटिंग का परचम लहराया। इसके बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा भी इसी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं।
भारतीय कप्तान और उपकप्तान की इस जोड़ी की तुलना राहुल द्रविड़ और सचिन तेंडुलकर से भी की जाती है। हालांकि पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ इससे सहमत नहीं है। यूसुफ ने भारतीय दिग्गजों के काफी क्रिकेट खेला है। उन्होंने कहा कि इनकी तेंडुलकर और द्रविड़ की क्लास के साथ तुलना नहीं करनी चाहिए।
क्रिकेट पाकिस्तान की एक खबर के मुताबिक यूसुफ ने कहा कि मौजूदा खिलाडिय़ों की तुलना सचिन और द्रविड़ के साथ नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि उस समय भारतीय टीम में च्ॉलिटी बल्लेबाज थे। उन्होंने कहा कि उस समय भारतीय टीम में राहुल द्रविड़, सचिन तेंडुलकर, वीरेंदर सहवाग, सौरभ गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और युवराज सिंह जैसे बल्लेबाज थे।
कोहली और बाबर आजम के बारे में अपने दौर के इस क्लासिक बल्लेबाज ने कहा, भारतीय कप्तान अभी विश्व के नंबर एक बल्लेबाज हैं। लेकिन बाबर आजम जिस तरह खेल रहे हैं एक दिन वह भी दुनिया बेस्ट बल्लेबाज बन सकते हैं।
यूसुफ ने कहा, बाबर आजम को लेकर पहले मेरे कुछ रिजर्वेशन थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया पर अपने खेल से उन्होंने मुझे प्रभावित किया। अब उन्होंने टेस्ट में भी बड़े स्कोर बनाने शुरू कर दिए हैं।
यूसुफ ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि कोहली इस समय दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज हैं लेकिन बाबर अगर इसी तरह अपने खेल में सुधार कर करते रहे तो एक दिन वह दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बन सकते हैं।
००

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *