विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय बौद्ध संघ पदाधिकारियों ने राज्यपाल से की मुलाकात।
देहरादून : भारतीय बौद्ध संघ के पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न समस्याओं को लेकर उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन में कहा गया है कि टोक्यो ओलंपिक 2020 – 2021 में महिला हॉकी टीम द्वारा सराहनीय प्रदर्शन किया गया है।
ओलंपिक टीम की सदस्य वंदना कटारिया उत्तराखंड की मूल निवासी है, उसको उत्तराखंड सरकार में सरकारी नौकरी व एक करोड़ रुपए दिए जाएं, राज्य में हर जगह भीमराव अंबेडकर की मूर्ति की सुरक्षा की जाए, मंदिरों और आश्रमों में बिजली / पानी व सेवादारों की पेंशन व्यवस्था लागू की जाए, अनुसूचित जाति जनजाति के छात्र छात्राओं को 6 महीने में छात्रवृत्ति दी जाए ताकि आने वाली समस्या से डटकर मुकाबला कर सकें।
राज्य में खाली पड़े पदों पर (बैकलॉग) तत्काल भर्ती की जाए ताकि अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों को लाभ मिल सके, सरकारी विभागों में ठेकेदारी प्रथा को पूर्ण रूप से खत्म किया जाए, कर्मचारियों को स्थाई नियुक्ति दी जाए, ताकि अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों को आरक्षण का लाभ मिल सके, गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के बच्चों को शिक्षा व्यवसाय मुफ्त में व्यवस्था की जाए।
इस दौरान जगराम सिंह रिटायर्ड डीएसपी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय बौद्ध संघ, प्रदेश अध्यक्ष तेजपाल मौर्या एवं उपाध्यक्ष राजेश राजोरिया साथ रहे।