विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर बोला हमला, प्रीतम सिंह l
देहरादून : कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने प्रेसवार्ता की जिसमें उन्होने विभिन्न मु्द्दों को लेकर केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार को घेरा प्रीतम सिंह ने सबसे पहले राज्य की कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया जिसमें उन्होने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार के राज में अपराधी बेखौफ है आज दिन कई घटनाएं घटित हो रही है इस दौरान प्रीतम सिंह टिहरी जिले में दलित जितेंद्र दास की पीट-पीटकर हुई हत्या के मामले पर भी राज्य सरकार को घेरा, वहीं किसानों को लेकर प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार किसानों की आय को दोगुनी करने की बात कहती है लेकिन गन्ना किसानों का बकाया भूगतान अबतक नहीं किया गया, गेंहूं का समर्थन मूल्य न्यूनतम स्तर पर है, इस दौरान उन्होने चारधाम यात्रा को लेकर कहा कि सरकार ने प्रसिद्ध चारधाम यात्रा के लिए कोई तैयारी नहीं की है, वहीं 108 के पूर्व कर्मचारियों के बेरोजगार होने पर सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सत्ता में आने से पहले बीजेपी ने रोजगार देने की बात कही थी लेकिन सत्ता में आने के बाद युवाओं को बेरोजगार कर दिया l
प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा उनकी पार्टी सभी जिला मुख्यालयों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का पुतला दहन करेगी, साथ ही टिहरी जनपद के जौनसार क्षेत्र में घटित घटना को लेकर कल दिनांक 13 मई 2019 को प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन देहरादून में शाम 6:00 बजे पत्रकार वार्ता का आयोजन किया जाएगा, पत्रकार वार्ता को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के माननीय अध्यक्ष श्री नितिन राउत जी संबोधित करेंगे l