कार्य में लापरवाही बरतने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी पर की गई कार्रवाई।

खबर युपी : चंदौली से है जहाँ एसपी अमित कुमार ने रात्रि मे बलुआ थाने केऔचक निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक को पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने देर रात मे कर्तव्य का पालन में लापरवाही बरते पाये जाने पर प्रभारी निरीक्षक बलुआ सूर्य प्रताप सिंह व एक मुख्य आरक्षी राम कृपाल यादव को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया।

बतादे कि देर रात रात्रि भ्रमण व चेकिंग पर निकले एस पी अमित कुमार अचानक बलुआ थाना पर पहुंच गये।इस दौरान उन्होंने पिकेट,पीआरवी एवं पैन्थर दस्ता पर तैनात पुलिस कर्मियों को पूर्ण सतर्कता पूर्वक दायित्वों का निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया तथा हिदायत भी दी कि यदि किसी के भी द्वारा किसी प्रकार के अनैतिक कार्यों में संलिप्तता पाई गई तो उसके विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

सतर्कता के साथ कर्तव्य निर्वहन करने वाले पुलिसकर्मियों का हौसला अफजाई करते हुए उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी लिया और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। देर रात कप्तान को थाने में देखकर पुलिस कर्मियों में हड़कम्प मच गया।औचक निरीक्षण के दौरान कर्तव्य निर्वहन करने में लापरवाही व अनियमितता पाये जाने पर थाना प्रभारी बलुआ सूर्य प्रताप सिंह व मुख्य आरक्षी राम कृपाल यादव को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया तथा इनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की संस्तुति कर दिया।

रिपोर्ट : शमशेर चौधरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed