राज्यसभा प्रत्याशी को लेकर बसपा में बगावत, 6 विधायकों का यू-टर्न, मिले अखिलेश यादव से।

उत्तर प्रदेश : राज्यसभा की 10 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर घमासान जारी है. नामांकन के आखिरी दिन समाजवादी पार्टी समर्थित प्रकाश बजाज ने नामांकन कर बसपा प्रत्याशी रामजी गौतम की मुश्किल बढ़ा दी. आज बसपा में ही राज्यसभा प्रत्याशी रामजी गौतम के नामांकन को लेकर बगावत हो गई. बसपा के राज्य सभा प्रत्याशी रामजी गौतम के प्रस्तावक के तौर पर अपना नाम वापस लेने वाले पांच बागी विधायक के साथ एक और विधायक सुषमा पटेल ने अखिलेश यादव से मिलने समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे. सभी की बंद कमरे में मुलाक़ात हुई. कहा जा रहा है कि बसपा के पांचों विधायक समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. फिलहाल टूट के कगार पर पहुंची बसपा की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन कहा जा रहा है कि बसपा प्रत्याशी रामजी गौतम अपना नाम वापस ले सकते हैं.

दरअसल, राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी के प्रस्तावक के रूप में 10 विधायकों का होना जरूरी होता है. लेकिन, अब पार्टी के ही पांच विधायक असलम चौधरी, असलम राईनी, मुत्‍जबा सिद्दीकी, हाकम लाल बिंद और गोविंद जाटव ने अपना प्रस्ताव वापस ले लिया है. ऐसे में अब स्क्रूटनी के दौरान बसपा प्रत्याशी का नामांकन रद्द होना तय माना जा रहा है, क्योंकि अब नए प्रस्तावक बनाने का समय भी नहीं रहा. अगर बसपा प्रत्याशी का नामांकन रद्द होता है सपा समर्थित प्रकाश बजाज का राज्यसभा पहुंचना तय है. बीजेपी के 8 प्रत्याशियों की जीत पहले ही तय है. जबकि सपा के एक प्रत्याशी प्रो रामगोपाल भी उच्च सदन के लिए चुन लिए जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed