मोवलिन्चिग के खिलाफ जनवादी महिला समिति हस्ताक्षर अभियान।
देहरादून आज 23 दिसम्बर 2019 को अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) उत्तराखण्ड राज्य कमेटी देश मे बढ रही मोवलिन्चिग के खिलाफ जनता व खासकर महिलाओं के मध्य हस्ताक्षर अभियान चलाकर राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित करेगी ।
उक्त आशय का निर्णय आज महिला समिति की बैठक में लिया गया, बैठक की अध्यक्षता उपाध्यक्ष इन्दु नौडियाल ने की और बैठक में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा एन एए तथा एन आर सी लागू करने की कडे शब्दों में निन्दा की गई, तथा तत्काल इसे वापिस लेने की मांग की और बैठक में एन आर सी आन्दोलन के खिलाफ संघर्षरत छात्रों व आमजनता व खासकर अल्पसंख्यको के उत्पीड़न की भी निन्दा की गई ।
12 वाँ अखिल भारतीय सम्मेलन मुम्बई महाराष्ट्र में राज्य से पांच प्रतिनिधि हिस्सेदारी करेंगे, सम्मेलन 27 दिसंबर से.30 दिसम्बर को होगा, सम्मेलन में की संगठन वर्तमान राजनीतिक स्थिति सहित महिला मुद्दों पर चर्चा होगी तथा भविष्य के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाऐंगे ।
बैठक में प्रान्तीय महामंत्री दमयन्ती नेगी , नुरैशा अंसारी,चन्दा ममगाई आदि ने विचार व्यक्त किए, मुम्बई सम्मेलन हेतु प्रतिनिधिमण्डल 25 दिसंबर को.रवाना होगा ।
दमयन्ती नेगी
प्रान्तीय महामंत्री 8171454592