मोबाइल ओटीपी से बैंक खाते से पैसे उड़ाने वाले 03 ठगी गिरफ्तार ।
चन्दौली : ऑनलाइन ठगी कर बैंक खाते से पैसे निकालने की घटनाओं पर पुलिस ने रोक लगाते हुए 3 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, अभियुक्तो से पूछताछ करने पर बताया कि हम सब लोग एक एटीएम के रूप में कार्य करते है जिससे पहले व्यक्ति द्वारा लोगों के नंबर पर फोन करके विश्वास में लेते हुए केवाईसी अपडेट करके एटीएम बंद होने व लॉटरी लगने आदि के नाम पर मोबाइल के माध्यम से ओटीपी प्राप्त कर उनके बैंक खाते से रुपये को पेटीएम व अन्य वॉलेट में ट्रांसफर कर लेते है।
तत्पश्चात हमारे दूसरे साथी द्वारा उस रुपए को वायलेट में विभिन्न बैंकों को खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है इसके बाद हमारे तीसरे साथी द्वारा एटीएम के माध्यम से संपूर्ण निकाल लिया जाता है हम सब की आजीविका का यही एकमात्र स्रोत था हम सब के द्वारा उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों में ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया है और काफी धन अर्जित किया गया है ।
पकड़े गए अभियुक्तगड के पास से बरामद एटीएम कार्ड विभिन्न कंपनियों के सिम कार्ड विभिन्न कंपनियों के मोबाइल एक लैपटॉप 37 हजार रुपये नगद 315 बोर मय 5 अदद जिंदा कारतूत 315 बोर एक अदद मारुति इग्निस कार पुलिस ने बरामद किया ।
रिपोर्ट : शमशेर चौधरी ।