मोदी सरकार का केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा, बढ़ाया महंगाई भत्ता l
दिल्ली : केन्द्र की मोदी सरकार ने आगामी लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने महंगाई भत्ते में तीन फीसदी की बढ़ोतरी की। अभी तक केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 9 था जिसे बढ़ाकर अब 12 फीसदी कर दिया गया है। इस फैसले से सरकार पर 9168 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। कर्मचारियों और पेंशनर्स को इसका लाभ 1 जनवरी 2019 से मिलेगा।
मंगलवार को केंद्रीय कैबिनेट के सामने महंगाई भत्ते को बढ़ाने के प्रस्ताव रखा गया था, जिसे बाद में मंजूरी दे दी गई। कैबिनेट ने दिल्ली से मेरठ के बीच रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम को भी मंजूरी दी है। वहीं मोदी सरकार तीन तलाक पर भी दोबारा अध्यादेश लाएगी। यह बिल राज्यसभा में पारित नहीं हो सका था। इसके अलावा ऊर्जा सुरक्षा योजना के तहत किसानों की बंजर जमीन का इस्तेमाल सोलर पावर के लिए होगा।