मुस्लिम समुदाय ने निकली विशाल रैली

हिन्दुस्तान में इस वक्त धर्म नहीं देश एवं लोकतंत्र को बचाने की जरूरत
इजाजत दी जाए तो लाहौर में तिरंगा फहरा देंगे
देहरादून। देहरादून के पुराने बस स्टैंड में मुस्लिम समुदाय की रैली में मौलाना कलीम सिद्दीकी की रिहाई और गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग को जनाक्रोश उमड़ा। मुस्लिम सेवा संगठन के बैनर तले आयोजित रैली में हजारों की भीड़ को देख भारी पुलिस फोर्स इस दौरान मौजूद रहा। रविवार सुबह रैली में संगठन के अध्यक्ष नईम कुरैशी ने कहा कि हिन्दुस्तान में इस वक्त धर्म नहीं देश एवं लोकतंत्र को बचाने की जरूरत है। मुसलमानों की आवाज शहीदों एवं गांधी की आवाज है। देश से चले जाने की बात कहने वालों को आड़े हाथो लिया, कहा कि उन्हें इजाजत दी जाए तो वह लाहौर में तिरंगा फहरा देंगे। वह लोकतंत्र को बचाने के लिए देशभर में रैलियां करेंगे। देश को बंटने नहीं देंगे। इमाम संगठन के अध्यक्ष मुफ्ती रईस अहमद कासमी, शहर काजी मौलाना मोहम्मद अहमद कासमी, संरक्षक जावेद खान, आसिफ हुसैन, उपाध्यक्ष आकिब कुरैशी, महासचिव अर्जेतशा सद्दाम हुसैन,  महताब, लताफत हुसैन, निजाकत अली, शाकेब कुरैशी, पार्षद इतात खान, रमीज राजा, दानिश कुरैशी, वसीम कारगी,  फरहान, नाजिश, नासिर, कलीम, इरशाद, नूर आलम, उमर हाशिम आदि मौजूद रहे। बाद सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, एसडीएम मनीष कुमार, सीओ सिटी शेखर सुयाल को राष्ट्रपति के नाम एनआरसी को रद्द करने, सच्चर कमेटी की रिपोर्ट लागू करने, अभद्र शब्दों के प्रयोग पर कानून बनाने समेत छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *