मंदिर परिसर में नमाज अदा करने पर हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन।

देहरादून : भैंरव सेना के कार्यकर्ता महानगर अध्यक्ष देहरादून अशोक पंडित के नेतृत्व में शहर कोतवाली पहुंचे, भैरव सेना कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जहां पर उन्होंने बकरा-ईद पर हिंदुओं के मोक्ष धाम बद्रीनाथ में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के उद्देश्य से नमाज पढ़ने के संबंध में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने हेतु शहर कोतवाली में  पहुंच कर शहर कोतवाल को तहरीर दी।

भैरव सेना से महानगर महामंत्री महेंद्र बिष्ट, आयुष सिंघानिया, अंकुर किरवान, सतीश चैहान, संजीव पायल, उपेंद्र पंत, महिंद्रा बिष्ट, पवन पंडित, इन्द्रजीत सहित दो दर्जन कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

दूसरी तरफ लैंसडाउन चौक पर इसी संबंध में पुतला दहन किया गया।

हिंदू जागरण मंच द्वारा लैंसडाउन चौक पर बद्रीनाथ धाम के निकट मुस्लिम समुदाय द्वारा नमाज़ पढ़े जाने के विरोध में चमोली पुलिस प्रशासन का पुतला दहन किया गया, साथ ही मुकदमा दर्ज करने की मांग की, इस अवसर पर प्रदेश संपर्क प्रमुख संदीप सिंह सन्नी, महानगर अध्यक्ष जितेंद्र राजपूत, महानगर अध्यक्ष राहुल पवार, महानगर उपाध्यक्ष जगदीश, महानगर मंत्री सुशील, महानगर उपाध्यक्ष रणजीत ठाकुर, महानगर मंत्री अर्णव, नगर अध्यक्ष शिवम पाल, नगर अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *