भारती कश्यप समाज द्वारा महा सम्मेलन का आयोजन l

कुरुक्षेत्र कश्यप एकता भवन में जुटे 142 संगठन 24 राज्यों के कश्यप समाज ने किया भव्य आयोजन

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम कश्यप समाज तथा उससे जुड़ी सभी जातियों की एकता को लेकर कश्यप समाज को एकजुट करने की मंशा को लेकर वयोवृद्ध श्री राजाराम कश्यप जी के द्वारा कश्यप एकता भवन धर्मशाला ब्रह्मा सरोवर के पास अखिल भारतीय आदिवासी कश्यप कहार निषाद भोई समन्वय समिति द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बिहार के कृषि मंत्री श्री प्रेम कुमार कश्यप आसाम के डिप्टी स्पीकर कृपाराम मल्लाह श्री अजय जी निषाद लोकसभा सदस्य मुजफ्फरपुर बिहार श्री धर्मेंद्र जी कश्यप लोकसभा सदस्य आमला उत्तर प्रदेश श्री राजवीर सिंह लोकसभा सदस्य एटा श्री प्रवीण जी निषाद लोकसभा सदस्य कबीर नगर श्री रमेश चंद्र जी बिंद्र लोकसभा सदस्य भदोही श्री अक्षय स्वर लाल जी गॉड लोकसभा सदस्य बहराइच राज्यसभा सांसद मदनलाल कहार ओबीसी आयोग के चेयरमैन भगवान लाल साहनी पूर्व राज्य मंत्री तथा विधायक मोतीलाल राज्यसभा सांसद विशंभर प्रसाद सांसद साक्षी महाराज श्री दादा हीदाते अध्यक्ष विमुक्त घुमंतू अर्ध घुमंतू जनजाति विकास एवं कल्याण बोर्ड चेयरमैन श्री रघुनाथ कश्यप हरियाणा सहकारिता विकास प्रसंग श्री रामदास संडे चेयरमैन महाराष्ट्र मच्छीमार सहकारिता संघ लिमिटेड श्री चंद्र लाल मेश्राम पूर्व जिला एवं सेशन जज पुणे श्री मोतीराम पूर्व मत्स्य एवं राजस्व मंत्री मध्यप्रदेश श्री जसमेर सिंह बंजारा सदस्य जनजाति विकास एवं कल्याण मंडल हरियाणा शासन श्री अनिल देवीदास फड़ राष्ट्रीय कार्रवाई विमुक्त घुमंतू जनजाति विकास परिषद श्री चंद्रशेखर रायकवार सदस्य मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग श्री अरुण मेहरा विधायक हिमाचल प्रदेश श्री गुरचरण कश्यप श्री सुदर्शन मेहरा श्री लेखराज कश्यप सुरेंद्र माजरी राजपूत कश्यप अमर सिंह कश्यप विजय कश्यप राकेश कुमार कश्यप सुंदरलाल कश्यप पूज्य स्वामी गोरखनाथ अगस्त्य सिद्ध वैद्य आश्रम अरुणाकुलम केरल सहित पूरे हिंदुस्तान से आए कश्यप समाज के सैकड़ों लोगों तथा प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से मछुआरों तथा कश्यप समाज से जुड़े अन्य कामों में लगे लोगों नाविकों ट्रांसपोर्टरों घुमंतु प्रजाति एवं अन्य पिछड़ी जातियों के सामने आ रही रोजगार की समस्याओं तथा अन्य व्यवहारिक समस्याओं की मांग को लेकर 200 पेज का एक मांग पत्र भारत सरकार को प्रेषित किया गया जिस में मूलभूत रूप से सभी समस्याओं का जिक्र है जो कश्यप समाज के सामने हैं इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी धूम रही इस कार्यक्रम को पूर्ण रूप से संकलित तथा संयोजित करने का श्रेय श्री राजाराम कश्यप संचालन श्री लेखराज कश्यप कार्यक्रम आयोजक कश्यप राजपूत भवन कुरुक्षेत्र की पूरी टीम इस अवसर पर पूरे देश से आए प्रतिनिधियों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया तथा कश्यप समाज की दिक्कतों को एक दूसरे से सांझा किया गया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed