भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला 31 तक सभी पैसेंजर ट्रेनें रद्द ।

नई दिल्ली : कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। भारतीय रेलवे ने आज 22 मार्च मध्यरात्रि से 31 मार्च तक सभी ट्रेनें रद (Trains canceled) करने का फैसला लिया है। इस दौरान केवल मालगाड़ी ही चलेंगी। आपको बता दे कि रेलवे पहले ही ज़्यादातर ट्रेनों को रद कर चुका है। रेलवे द्वारा जारी एक नए आदेश के अनुसार, केवल मालगाड़ियां 22 मार्च की मध्यरात्रि से 31 मार्च की मध्यरात्रि तक चलेंगी। हालांकि, कुछ उपनगरीय सेवाएं और कोलकाता मेट्रो रेल सेवा 22 मार्च की मध्यरात्रि तक जारी रहेंगी। इसके बाद, इन सेवाओं को 31 मार्च की मध्यरात्रि तक रोक दिया जाएगा। भारतीय रेलवे के एक प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी है।

Trains canceled

पीएम मोदी ने रविवार सुबह सात से रात नौ बजे तक जनता क‌र्फ्यू का आह्वान किया है। उन्होंने इस दौरान सभी से घरों के भीतर रहने की अपील की है। रेल मंत्रालय की ओर जारी निर्देश के अनुसार, 21-22 मार्च की तय अवधि के दौरान कोई भी जोन अपने यहां से कोई ट्रेन नहीं चलाएगा। देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है। भारत में अभी तक 341 मामलों की पुष्टि हो गई है। वहीं छह लोगों की इससे मौत हो गई है।

बता दें कि जनता कर्फ्यू के कारण ट्रेनें निरस्त करने के बाद रेलवे ने यात्रियों को सहूलियत भी दी है। यात्रियों का पूरा किराया वापस होने के साथ-साथ ट्रेन छूटने की तिथि से 45 दिन तक टिकट रद हो सकेगा। वहीं, आइआरसीटीसी वेबसाइट पर बने ई- टिकट के रिफंड के नियम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 21 से लेकर 15 अप्रैल तक निरस्त रहने वाली ट्रेनों की यात्रा अवधि से 45 दिन तक टिकट कैंस हो सकेंगे। इस दौरान यदि कोई ट्रेन निरस्त नहीं है और यात्री यात्रा नहीं करना चाहते हैं, तो 30 दिन के अंदर टिकट डिपोजिट रिसिप्ट (टीडीआर) स्टेशन पर जमा कर सकते हैं। किराया वापस हो जाएगा। इसके अलावा जो यात्री अपना टिकट 139 के जरिये निरस्त करते हैं वे यात्रा तिथि के 30 दिन के अंदर टिकट काउंटर से किराया वापस ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *