भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा सदस्यता शिविर का आयोजन।
देहरादून : भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जनपद शाखा देहरादून के अंतर्गत एक विशेष अभियान की पहली सदस्यता शिविर का आयोजन स्थान स्वास्थ्य महानिदेशालय परिसर में महानिदेशक के अनुमति एवं सक्रिय आजीवन सदस्य विकास कुमार, डॉक्टर रमा गोयल, रविकांत शर्मा, पीयूष मल्होत्रा एवं पार्वती पाण्डे के सहयोग से किया गया।
रेड क्रॉस सदस्यता शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर तृप्ति बहुगुणा, महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य तथा निदेशक डॉक्टर एस के गुप्ता, डॉक्टर राजीव पाल, डॉक्टर अमित शुक्ला, डॉक्टर मयंक बडोला, अपर परियोजना निदेशक usacs, डॉक्टर कुलदीप मर्तोलिया, नोडल ऑफिसर covid उपस्थित थे।
शिविर में समस्त चिकित्सा स्वास्थ्य होमेपथिक तथा आयुर्वेदिक निदेशालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।
आज के शिविर में कुल 60 लोगों द्वारा पंजीकरण करवाकर रेडक्रास जनपद शाखा देहरादून के आजीवन सदस्य बनें तथा रेड क्रॉस के समस्त कार्यों को आपातकाल तथा आपदा में निष्ठा से करने की प्रतिज्ञा ली।
नए सदस्यों में से योगेश अग्रवाल 126 बार रक्तदाता, नितिन, जितेन्द्र, सोनिया, साधना एवं डॉक्टर संजीव शर्मा, उमा संस्था की संस्थापक तथा महानिदेशक डॉक्टर तृप्ति बहुगुणा, डॉक्टर राजीव पाल, डॉक्टर अमित शुक्ला, डॉक्टर के एस मर्तोलिया, डॉक्टर एस के गुप्ता, डॉक्टर अमलेश, सुधांशु, प्रतिभा, विकास पांडेय, नलिनी तनेजा आदि थे।
समस्त प्रतिभागियों को ट्रेवल पैराडाइस फर्म द्वारा सूक्ष्म जलपान करवाया गया तथा राज्य शाखा द्वारा प्राप्त रेड क्रॉस जैकेट व मास्क वितरित किये गए, शिविर का समस्त संचालन पार्वती पांडेय पूर्व सचिव एवं राज्य प्रबंध समिति सदस्य, विकास कुमार प्रबंध निदेशक ट्रेवल पैराडाइस, सक्रिय आजीवन सदस्य देहरादून योगेश अग्रवाल एवं पीयूश मल्होत्रा द्वारा किया गया।