भक्तों की आस्था देखते हुए केंद्र सरकार संत रविदास मंदिर बनाने के पक्ष में l
नई दिल्ली : संत रविदास का मंदिर उसी जगह बन सकेगा,केन्द्र सरकार मंदिर के लिए जगह देने को राजी हो गई सरकार ने जगह देने का एक प्रस्ताव सुप्रीम कोर्ट में दाखिल कर दिया कोर्ट अब सोमवार को इस पर फैसला सुना सकती है,केंद्र सरकार गुरु रविदास भक्तों को दक्षिण दिल्ली के उसी स्थान पर जगह देने के लिए सहमत है, जहां कुछ महीने पहले रविदास मंदिर को ध्वस्त कर दिया गया था l
सरकार ने पीठ को बताया कि यह निर्णय शांति और सद्भाव सुनिश्चित करने के लिए लिया गया,अटॉर्नी जनरल के. के वेणुगोपाल ने पीठ को बताया कि साइट (जमीन) के 200 वर्ग मीटर क्षेत्र को मंदिर निर्माण के लिए भक्तों की एक समिति को सौंपा जा सकता है, कोर्ट ने केंद्र के प्रस्ताव को रिकॉर्ड में ले लिया और सोमवार को आदेश पारित करने के लिए मामले को सूचीबद्ध किया, केन्द्र सरकार की ओर से अटॉर्नी जनरल ने पीठ को बताया कि उन्होंने भक्तों और सरकारी अधिकारियों सहित सभी संबंधित पक्षों के साथ परामर्श किया और केंद्र सरकार ने साइट के लिए भक्तों की संवेदनशीलता और विश्वास को देखते हुए जमीन देने के लिए सहमति व्यक्त की l
वेणुगोपाल ने पीठ को बताया कि सात याचिकाकर्ताओं में से पांच, जिन्होंने मंदिर के विध्वंस के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया था, उसमें से सरकार के प्रस्ताव पर केवल दो सहमत है, कोर्ट का कहना है कि वो उनकी आपत्तियों को सुनने के बाद आदेश पारित करेगा l