बसपा ने कि जिले की समीक्षा बैठक, कार्यकर्ताओं में भरा जोश।

उत्तरकाशी : बड़कोट में बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई उत्तरकाशी के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व वर्तमान टिहरी लोक सभा प्रभारी चौधरी शीशपाल सिंह व प्रदेश सचिव व टिहरी लोकसभा को ऑर्डिनेटर संजय खत्री रहे, बैठक में पार्टी संगठन की मजबूती पर जोर दिया गया, चौधरी शीशपाल सिंह ने कहा है कि सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को 2022 के चुनाव के लिए तैयार रहने के आवश्यकता है,  चौधरी शीशपाल सिंह ने कहा 2022 में उत्तराखंड के अंदर कोई भी सरकार बिना बीएसपी के समर्थन के नहीं बन सकती क्योंकि लोग अब बदलाव चाहते है।

प्रदेश सचिव संजय खत्री ने कहा है कि उत्तराखंड राज्य में भाजपा एवं कांग्रेस की नीतियों से जनता परेशान है, उत्तराखंड बहुजन समाज पार्टी की देन है, बसपा सुप्रीमो मायावती ने उत्तराखंड राज्य को 4 जिले 9 तहसील दी थी दर्जनों अंबेडकर गांव दिए है, क्योंकि किसी भी राज्य को बनाने से पहले राज्य में कम से कम 12 जिले का होना अति आवश्यक है जो आपके पास नहीं थे बसपा सरकार द्वारा 04 जिले 09 तहसील उत्तराखंड राज्य बना है, आज के समय में भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस जिलों के नाम पर उत्तराखंड की भोली-भाली जनता को लाडवा रही है।

बहुजन समाज पार्टी जिला अध्यक्ष उत्तरकाशी विजयपाल तनगानी ने कहा है कि बहुजन समाज पार्टी ‘सर्वजन हिताय, ‘सर्वजन सुखाय, को लेकर कार्य कर रही है, बसपा सुप्रीमो के आदेशा अनुसार बहुजन समाज पार्टी में युवाओं को 70 परसेंट की भागीदारी मिलेगी ताकि युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिल सके, साथ ही बहुजन समाज पार्टी के तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए और पार्टी संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।

इस दौरान बैठक में जिला महासचिव भागीरथ साह, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रधान जिला प्रभारी मोहनलाल, उत्तरकाशी नगर अध्यक्ष शारदा देवी, नगर उपाध्यक्ष उत्तरकाशी सरोज देवी, पूर्णा देवी ,लक्ष्मी देवी, रवाई घाटी उपाध्यक्ष कुशल पाल नाथ, रवाई घाटी प्रभारी पप्पू राज, नगर अध्यक्ष नवीन कुमार, नगर उपाध्यक्ष चंद्र मोहन रोंगटा, ओला विधानसभा प्रभारी विनोद शाह, परोला विधानसभा अध्यक्ष विनोद राठौड़, पहला विधानसभा उपाध्यक्ष नरेश कुमार, बामसेफ जिला अध्यक्ष बुद्धि लाल सागर, सुबोध, राकेश दास, अमर दास, नितिन कुमार सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *