फुटपाथ पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं : बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक l
देहरादून : आज दिनांक 18/12/19 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पीक ऑवर्स के दौरान दर्शन लाल चौक, तहसील चौक, प्रिंस चौक का निरीक्षण कर वहाँ की यातायात व्यवस्था का जायजा लिया गया, निरीक्षण के दौरान उक्त स्थानों पर यातायात के दबाव के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि दून चौक से तहसील चौक के बीच सड़क अथवा फुटपाथ पर किसी प्रकार की फड़/ठेली न लगने दी जाए, साथ ही फुटपाथ/सड़क पर अस्थाई अतिक्रमण कर यातायात को बाधित करने वालों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल हटाया जाए, इसमें किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए।
इसके अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को निर्देशित किया कि वह इस बात को सुनिश्चित कर लें की पीक ऑवर्स के दौरान सहारनपुर चौक से दर्शन लाल चौक के मध्य हाथ से चलित ऐसी किसी ठेली/रेहड़ी का आवागमन ना हो, जिससे यातायात व्यवस्था में अनावश्यक व्यवधान उत्पन्न हो, प्रिंस चौक तथा तहसील चौक के निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा क्षेत्राधिकारी यातायात को निर्देशित किया कि वह उक्त स्थानों पर यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु टाउन प्लानर्स के साथ विचार विमर्श कर सहारनपुर चौक से प्रिंस चौक तथा प्रिंस चौक से तहसील चौक के मध्य रूट का निरीक्षण कर इस प्रकार की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं, जिससे तहसील चौक व प्रिंस चौक पर यातायात का दबाव कम हो सके और जनता को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े।
इसके अतिरिक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्कूल खुलने व छुट्टी के समय तथा पीक ऑवर के दौरान थाने के समस्त पुलिस बल के साथ स्वयं थाना क्षेत्र अंतर्गत महत्वपूर्ण चौराहों तथा यातायात के दबाव वाले स्थानों पर उपस्थित रहकर यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करें।