प्राइवेट स्कूल नहीं कर सकते मनमानी : पवन सोलंकी l
मध्य प्रदेश : आज दिनांक 29 जून 2020 को शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी के नेतृत्व में प्रदेश की शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी जैसी तमाम समस्याओं को लेकर प्रदेश कार्यकारिणी के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में पवन सोलंकी ने कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा है कि सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में जनहित की समस्याओं का समाधान कर जितना हो सके लोगों की मदद करें, ताकि प्रदेश में कोई भी गरीब, बेसहारा, मजदूर, इस वैश्विक कोरोना महामारी का शिकार ना हो सके l
शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी ने प्रदेश की जनता की हालत को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मांग की है कि लॉग डाउन के दौरान स्कूलों फीस, पानी के बिल, बिजली के बिल नहीं वसूली जाए, सभी जिला अधिकारी को निर्देश दिए जाएं ताकि आम जनता को राहत मिले, और गरीब एवं मजदूर व बेसहारा लोगों को स्वास्थ्य व्यवस्था का विशेष ध्यान दिया जाए, सोलंकी ने कहा है कि इस कोरोना महामारी के दौरान विश्व में सभी लोगों ने हाथ खड़े कर दिए जब तक इस बीमारी का कोई इलाज ना मिल सके तब तक सरकार को जनता का विशेष ध्यान रखना चाहिए, ताकि कोई भी मनुष्य अप्रिय घटना का शिकार ना हो सके l
शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी ने कहा कि राज्य में कई जगह से विद्यार्थी एवं अभिभावकों द्वारा शिकायत मिली है कि प्राइवेट स्कूलों में मनमानी की जा रही है, प्राइवेट स्कूलों द्वारा विद्यार्थियों को ऑनलाइन फीस जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है, जिसको लेकर सोलंकी ने मुख्यमंत्री से वार्तालाप करते हुए ऐसे स्कूल जो विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को फीस के नाम पर दबाव बना रहे है, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए साथ ही बिजली पानी के बिलो में छूट दी जाए l