प्रदर्शनकारियों ने दी चक्का जाम करने की चेतावनी।

देहरादून : आईएसबीटी के महज 500 मीटर की दूरी पर कबाड़ी पुल पर बने डंपिंग जोन के चलते क्षेत्रवासियों का जीना दुर्लभ हो गया है, जिससे आसपास के लोगों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है,  हाईवे पर सटे होने के कारण डंपिंग जोन से निकलने वाले कबाड़ के ट्रक एवं ट्रॉलीओं से निरंतर हादसे होते रहते है, वे डंपिंग जोन के कारण भविष्य में कैंसर जैसी विभिन्न घातक महामारी के भय से क्रांतिकारी सुरेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में समस्त क्षेत्रवासियों ने कबाड़ी पुल पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया ।

इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों ने सरकार एवं मेयर सुनील उनियाल गामा पर हमला बोलते हुए कहा है कि कई बार अवगत कराने के बाद कोई भी कार्रवाई नहीं की गई, आज प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यथाशीघ्र डंपिंग जोन का निस्तारण नहीं किया जाता है तो भारी मात्रा में एकत्रित होकर लोग चक्का जाम करने पर बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।

इस अवसर पर क्रांतिकारी सुरेंद्र सिंह अमन वर्मा रावत जयंती रावत मीनाक्षी घड़ियाल शिव प्रसाद सेमवाल नरेंद्र रावत सहित तमाम प्रदर्शनकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed