पुलिस द्वारा जिस्मफरोशी करने वाली 6 महिलाओं सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।
देहरादून : ऋषिकेश – मुनि की रेती क्षेत्र अंतर्गत तपोवन के होटलों में जिस्मफरोशी का धंधा करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ पुलिस ने किया है। पुलिस ने जिस्मफरोशी करने वाली 6 महिलाओं सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। कब्जे से 13 मोबाइल, दो दर्जन फर्जी सिम, 4 कंडोम, एंटी प्रेग्नेंट की दवाइयां, दस हजार नकद बरामद किए हैं।
मंगलवार को मुनि की रेती थाने में सीओ नरेंद्र नगर उत्तम सिंह जिमीवाल ने मामले का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि तपोवन के होटलों में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है। मुखबिर की सूचना पर रविवार की रात पुलिस ने एक होटल पर छापामारी की। इस दौरान 6 महिलाओं और तीन पुरुषों को पुलिस ने जिस्मफरोशी करते हुए गिरफ्तार कर लिया। बताया होटल के संचालक को भी पुलिस ने संलिप्त होने पर गिरफ्तार किया है।
बताया पकड़े गए लोगों में साधना पत्नी अशोक गिरोह की सरगना है। अपने पति की मौत के बाद उसने राशिद नाम के व्यक्ति से दूसरी शादी की। वह वर्तमान समय में वीरभद्र रोड पर एक फ्लैट में किराए पर कमरा लेकर रह रही है। 2008 से जिस्मफरोशी के धंधे में संलिप्त हैं। होटल संचालक अनूप राणा पुत्र चंदन राणा की मुलाकात मुजफ्फरनगर में गिरोह के सरगना से हुई थी। तभी से वह अपने होटल में लड़कियां सप्लाई करने का काम कर रहा है। बताया पकड़ी गई युवतियों की पहचान तोहमीना पत्नी कलाम, रेशमा पत्नी मुस्ताक निवासी वेस्ट बंगाल, साधना पत्नी अशोक कुमार, शिवा पत्नी शादाब निवासी मुजफ्फरनगर यूपी, सहाना पत्नी
परवेज, आयशा पत्नी आरिफ निवासी मेरठ, परवेज पुत्र अकील निवासी सहारनपुर, जान मोहम्मद पुत्र नसीरुद्दीन मोहम्मद निवासी मुजफ्फरनगर, शाहनूर पुत्र गफूर निवासी मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। बताया सहना और परवेज पति पत्नी है और वह रजामंदी से जिस्मफरोशी के धंधे में संलिप्त हैं। बताया शाहनूर पहले भी अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है।
बताया कि युवतियों को एक रात के लिए होटल में जाने के लिए 7000 से 8000 के बीच रकम दी जाती है। जबकि सरगना ग्राहक से 15 से 20 हजार वसूल करती है। पर घंटे के हिसाब से होटल में युवती को भेजने के लिए 1000 का रेट सरगना ने किया हुआ है। कमरा लेते समय पुलिस से बचने के लिए होटल में फर्जी आईडी जमा कराते हैं। बताया पुलिस ने सभी आरोपियों को जिस्मफरोशी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन्हें न्यायालय में पेश करने के लिए टिहरी भेजा जा रहा है। मामले का खुलासा करने वाली टीम में इंस्पेक्टर आरके सकलानी, एसएसआई संजीत कुमार, उप निरीक्षक आशीष कुमार साइबर सेल ,उप निरीक्षक कृष्णकुमार ,उप निरीक्षक मीनू यादव, उप निरीक्षक पूनम प्रजापति ,हेड कांस्टेबल राजेश्वरी ,कॉन्स्टेबल विकास सैनी, कॉस्टेबल अजयवीर, कांस्टेबल संदीप कुमार, सहित अन्य शामिल है।