पत्रकारों ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह

       देहरादून :- नेशनललिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली मिलन कार्यक्रम-2024 समारोह जोर-जोर से सत्संग भवन कावंली रोड में मनाया गया जिसके मुख्य अतिथि माननीय त्रिलोचन भट्ट जी ने यूनियन के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने कहा उत्तराखंड का एकमात्र संगठन है जो पत्रकारों के हितों में कार्य कर रहा है होली मिलन कार्यक्रम पूरे उत्तराखंड में हमारी यूनियन के जिलों में बनाया गया यह रंगारंग रंगो का त्यौहार है हमे मिलकर बनाना चाहिए कार्यक्रम की अध्यक्षता बलेश बवानिया जी ने की उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुए अभिनंदन किया होली त्यौहार को भाईचारे के रूप में बनाने का आह्वान किया सभी का स्वागत कर संगठन की ओर से होली पर सभी पत्रकार को बधाई दी संचालन कुलदीप जाखमोला ने किया । कार्यक्रम के संयोजक अरुण कुमार मोगा ने कहा होली मिलन कार्यक्रम सभी वर्ग के व्यक्ति बनाते हैं। इसी की एक तर्ज में पत्रकार भी होली मिलन कार्यक्रम करते हैं होली मिलन कार्यक्रम आपसी भाईचारे का त्यौहार है । हमें सभी को मिलकर बनाना चाहिए इसीलिए हमने मंच पर सभी संगठनों के पदाधिकारी को इकट्ठा कर भाईचारे संदेश देने की कोशिश की कि हम सब पत्रकार एक हैं। संगठन अनेक पत्रकार एक। विशिष्ट अतिथियों में वी डी शर्मा ने होली को लेकर प्रहलाद के बारे में बताया होलिका प्रहलाद को होली में गोद में लेकर बैठी थी प्रहलाद बच गए थे होलिका जल गई थी। जगदीश धीमान ने कहा होली आज पत्रकारों के साथ मिलकर बनाने का अवसर प्राप्त हुआ यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। सुशील त्यागी जी ने सभी पत्रकारों को होली पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी निशाथ सकलानी ने कहा होली रंगों का त्यौहार है इसे बड़े उत्साह के साथ मिलजुल कर बनाना चाहिए। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार मनजीत सिंह ,नौटियाल जी, सूर्य प्रकाश भट्ट , आलोक कुमार, कृपाल सिंह जी , धन सिंह बिष्ट जी, हरिद्वार से जिला महासचिव सूर्य जी , व लूथरा ,सौरभ ,राजेंद्र, मानसिंह, अनिल डोबरियाल, राजू, पप्पू शर्मा, संजीव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed