पंडित दीनदयाल जिला चिकित्सालय में मनाया गया विश्व कैंसर दिवस

 

 

पंडित दीनदयाल जिला चिकित्सालय में मनाया गया विश्व कैंसर दिवस

देहरादून राजधानी से शनिवार को  हर साल 04 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। आज यानी 4 फरवरी को प्रदेश के सभी जिलो में विभिन्न स्तरों पर जागरूकता संबंधी कार्यक्रम का आयोजन  कैंसर डे मनाया गया। आज  विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर देहरादून के जिला अस्पताल पं0 दीनदयाल उपाध्यय कोरेनेशन अस्पताल में कार्यशाला का आयोजन किया गया  ।

वही इस  मौके पर   जिला अस्पताल कोरेनेशन चिकित्सालय देहरादून के वरिष्ठ फिजिशियन  एमडी डॉ0 एन. एस. बिष्ट ने कैंसर को लेकर कहा कि  यह विश्व कैंसर दिवस 3 साल तक चलने वाला कार्यक्रम हैं जो कि 2022 से लेकर 2024 तक, कैंसर एक घातक बीमारी है यह एक अंग से शुरू होने वाला रोग की जो किअनियंत्रित कोशिका वृद्धि का रोग है। यह दूसरे अंगों में फैलता है । और धीरे- धीरे पूरे शरीर पर कब्जा करके यह जानलेवा साबित हो जाता है। और कैंसर के कुछ पहचाने हुए कारण हैं जैसे कि तंबाकू का सेवन मध्य पान और दूसरे कारक हैं। वही ये वायुमंडल में मौजूद प्रदूषक तत्व पानी में मौजूद प्रदूषक तत्व और धूप में मौजूद प्रदूषक तत्व। वही यह 3 साल तक चलने वाले इस प्रोग्राम को इंपैक्ट के लिए बनाया गया है। और 2022 की यह थीम है उसे पहले हम समझे कि यह समस्या कितनी बड़ी है।

वही इस विश्व कैंसर दिवस 2023 की थीम: 2022, 2023 और 2024 के लिए विश्व कैंसर दिवस की थीम ‘क्लोज द केयर गैप’ तय की गई थी। आज विश्व कैंसर दिवस 2023 की थीम है, क्लोज द केयर गैप।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed